Fashion

Vice President Jagdeep Dhankhar In Bharatpur With His Wife Rajastha Politics Ann | Rajasthan: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पत्नी संग पहुंचे भरतपुर, बोले


Jagdeep Dhankhar Reach Bharatpur: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर (Bharatpur) पहुंचे. इस दौरान शहर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए. चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था. पहले उपराष्ट्रपति शहर के लक्ष्मण मंदिर पहुंचे और वहां उन्होंने भगवान के दर्शन कर पूजा अर्चना की. इस दौरान उनके साथ सांसद रंजीता कोली, मंत्री सुभाष गर्ग, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक रुपिंदर सिंह, जिला कलेक्टर लोकबंधु, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा सहित जिला प्रमुख जगत सिंह मौजूद रहे. लक्ष्मण मंदिर से वह बार एसोसिएशन के सभागार में पहुंचे, जहां उन्होंने वकीलों से अनुभव साझा किए.

बार एसोसिएशन के सभागार में वकीलों से वार्ता करने के बाद उपराष्ट्रपति सरसों अनुसंधान केंद्र पहुंचे. वहां उपराष्ट्रपति ने वैज्ञानिकों से संवाद किया. सरसों अनुसंधान केन्द्र के बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ऑडोटोरियम पहुंचे. वहां महारानी श्री  जया कॉलेज, रामेश्वरी देवी महिला महाविद्यालय, अग्रसैन महाविद्यालय के लगभग नौ सौ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. ऑडिटोरियम में उपराष्ट्रपति ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि, भारत का डंका दुनिया भर में बज रहा है. कितनी खुशी होती है जब वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट कहते हैं भारत ने 6 साल में वह हासिल किया जो 50 साल में संभव नहीं है. आज से 10 साल पहले दुनिया के अंदर पांच ऐसे देश थे जो, समस्या का कारण बने हुए थे, कमजोर थे जिसमें से भारत भी एक था. 

 उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने क्या कहा
उपराष्ट्रपति ने कहा, “10 साल में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनी है. हमने उन्हें पछाड़ा, जिन्होंने सदियों तक हम पर राज किया. उन्हें पीछे छोड़कर पांचवें पायदान पर आए. भारत इस दशक के अंत तक तीसरे स्थान पर होगा. दुनिया की तीसरी आर्थिक महाशक्ति बनेगा. आज हमारे पासपोर्ट से लोगों की नजर नहीं हटती, हमारे समय में सत्ता के अंदर दलाल होते थे. बिना दलाली के कोई काम नहीं होता था. पैसा सीधे पहुंचता नहीं था. बिचौलिये बीच में आते थे.  कमीशन एजेंट आते थे, लेकिनअब पता नहीं वह कहां चले गए. आज के समय में आप कितने भी बड़े हो. चाहे आपकी कितनी भी पहुंच हो, लेकिन, कानून से ऊपर कोई नहीं है.”

कानून से ऊपर कोई नहीं- उपराष्ट्रपति
उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए समान है कुछ लोगों ने सोचा था कि, कानून हमारा क्या बिगाड़ लेगा. प्रजातंत्र की बस एक ही खास बात है कि, कानून से ऊपर कोई नहीं है. जो कानून से ऊपर अपने आप को मानता है वह औंधे मुंह पड़ता है. यह हाल का ही घटनाक्रम है. कुछ लोगों का जज्बा खराब हो जाता है, जब भारत की उन्नति होती है. सबको अधिकार है अपना मत रखने का लेकिन, मेरे महान भारत को कलंकित करने का अधिकार किसी को नहीं है. ना देश में है और ना विदेश में जाकर. जो ऐसा कर रहे हैं हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. भारत से ज्यादा मजबूत व्यवस्था और किसी देश में नहीं है शिक्षा से बड़ा कोई अधिकार नहीं है. आज भारत इतना बदल चुका है कि यह दुनिया के लिए अपॉर्च्युनिटी का डेस्टिनेशन है.

उन्होंने कहा कि हमारी इकोनॉमी बढ़ रही है. हमारे संसाधन बढ़ रहे हैं हमारी फैसिलिटी बढ़ रही है. आज हर सरकार को अपनी अर्थव्यवस्था को एंपावर करने पर खास ध्यान देना चाहिए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ऑडिटोरियम में लगभग 40 मिनट रहे. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. उसके बाद उपराष्ट्रपति शाम को आगरा के लिए रवाना हो गए.

Rajasthan: BJP प्रभारी ने CM गहलोत पर बोला हमला, कहा- ‘महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम सरकार’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *