VHP Reaction on Khalistani terrorist Pannu threat says no one can harm Ram mandir ayodhya
Khalistani Terrorist Pannu Threat: विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाने की कथित तौर पर धमकी देने के लिए खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू को आड़े हाथ लेते हुए मंगलवार (12 नवंबर) को कहा कि कोई भी व्यक्ति मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता.
विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि भारत इस तरह के किसी भी खतरे से दृढ़ता से निपटने के लिए पर्याप्त रूप से “शक्तिशाली और मजबूत” है. उन्होंने खालिस्तानी आतंकवादी के तरफ से इस तरह की धमकी दिये जाने पर लोगों से शांत रहने की अपील की है. उनका यह बयान पन्नू के अयोध्या में राम मंदिर को निशाना बनाने की कथित तौर पर धमकी देने के बाद आया है.
‘ऐसा सोच भी नहीं सकता वाहेगुरु जी का सच्चा अनुयायी’
आलोक कुमार ने एक बयान में कहा ‘‘हमने देखा है कि कुख्यात आतंकवादी सोशल मीडिया पर धमकी दे रहा है कि वह राम मंदिर को नुकसान पहुंचाएगा. उसने कनाडा में किसी के तिरंगा (भारतीय ध्वज) लहराने पर भी हिंसक कार्रवाई की धमकी दी है.’’ उन्होंने कहा ‘‘वाहेगुरु जी का सच्चा अनुयायी ऐसा कहने और ऐसा करने के बारे में सोच भी नहीं सकता. हिंदू और सिख समुदाय के सदस्यों के बीच जिस तरह के सौहार्दपूर्ण संबंध हैं, उसे देखते हुए केवल मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति या किसी विदेशी शक्ति का किराये का एजेंट ही इस तरह के कृत्यों में शामिल होने के बारे में सोच सकता है.
‘हिंदू और सिखों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश’
उन्होंने आगे कहा ‘‘हम इस तरह की धमकियों की निंदा करते हैं. मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हमें इसकी परवाह नहीं है. भारत शक्तिशाली और मजबूत है. राम मंदिर को नुकसान पहुंचाने के लिए आने वाले को भारतीय कानून के प्रावधानों के तहत मृत्युदंड का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. कोई भी राम मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचा सकता. इस तरह के बयानों से हिंदू और सिख समुदायों के बीच दरार पैदा करने की सभी कोशिशें विफल होंगी.’’
बढ़ाई गई राम मंदिर के आसपास की सुरक्षा
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने वीडियो जारी कर राम मंदिर पर हमले की धमकी दी थी.जिसके बाद मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गुरपतवंत सिंह पन्नू ने अयोध्या राम मंदिर पर हमले की धमकी दी है. पन्नू ने कहा है कि 16 और 17 नवंबर को अयोध्या के राम मंदिर में हिंसा होगी.अयोध्या में 18 नवंबर को होने वाले राम विवाह उत्सव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण के लिए नहीं मिल रहे मजदूर! जानें नृपेंद्र मिश्रा ने बताई क्या वजह