News

VHP Meeting in Mahakumbh asks Hindu gave birth 3 child remove control of government from temples


VHP Meeting Mahakumbh Mela: विश्व हिन्दू परिषद (वीएचपी) के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की शुक्रवार (24 जनवरी, 2025) को महाकुंभ मेला परिसर में बैठक हुई, जिसमें देश के प्रमुख संत शामिल हुए. इस बैठक के बाद मौजूद प्रमुख संतों ने बताया कि केंद्रीय मार्गदर्शक मण्डल के संतों ने दुनिया भर के हिंदू समाज की धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक आवश्यकताएं, चुनौतियां और संकटों के बारे में विचार करते हुए समाज का मार्गदर्शन किया है.

बैठक के दौरान लिए गए प्रमुख निर्णय

  1. बैठक में देश देश भर में हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने का जागरण अभियान शुरू करने की घोषणा की है.  ये अभियान आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के बड़ा सभा से शुरू हो चुका है. संतों ने कहा है कि सभी मंदिर सरकारी नियंत्रण से मुक्त किये जाएं, सरकारी नियंत्रण स्थापित करने वाले कानून हटाए जाएं और मंदिरों का प्रबंधन आस्था रखने वाले भक्तों को सौंपा जाए.
  2. दूसरे निर्णय में कहा कि समाज के घटते जन्म दर का प्रमुख कारण जनसंख्या में हो रहा असंतुलन है. मार्गदर्शन मंडल के निर्णय लिया है कि हिंदू परिवारों को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने चाहिए, जिससे जनसंख्या में संतुलन बना रहे. 
  3. तीसरे निर्णय में कहा कि वक्फ बोर्ड के निरंकुश व असीमित अधिकारों को नियंत्रित करने के लिए कानून में सुधार का भी स्वागत किया और कहा कि ये कानून पारित होना चाहिए. 
  4. मार्गदर्शक मण्डल ने दोहराया कि 1984 के धर्म संसद से लेकर अयोध्या, मथुरा, काशी तीनों मंदिरों की प्राप्ति के लिए संत समाज, हिंदू समाज, विश्व हिन्दू परिषद और संघ आगे भी काम करता रहेगा. 
  5. पांचवां निर्णय में संतों ने सामाजिक समरसता, पर्यावरण की रक्षा, कुटुम्ब प्रबोधन से हिंदू संस्कारों का सिंचन और राष्ट्रीय चारित्र्य के विकास के लिए समाज से आगे आने को कहा. 

इस बैठक में प्रमुख रूप से आचार्य अवधेशानंद गिरि, अध्यक्षता कर रहे आचार्य महामंडलेश्वर विशोकानंद, विहिप के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार, केन्द्रीय महामंत्री बजरंग लाल बागड़ा आदी मौजूद रहे. 

यह भी पढ़ें- 21 तोपों की सलामी के साथ भारत ऐसे घोषित हुआ था पूर्ण गणतंत्र, जानिए इस Republic Day की कहानी



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *