VHP leader went to Humayun tomb said all heroes should get place in history also tells about change name of places
Aurangzeb Tomb: वर्तमान में देशभर में औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के (VHP) के दिल्ली यूनिट के नेता सुरेंद्र गुप्ता ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. सुरेंद्र गुप्ता हुमायूं का मकबरा देखने भी गए थे.
हुमायूं का मकबरा देखने के बाद सुरेंद्र गुप्ता ने बताया कि उनके यहां आने के पीछे का कारण क्या है. उनका कहना है कि वह यहां इसलिए आए हैं, ताकि ये देख सकें कि मकबरा कितना बड़ा है. क्या उस स्थान पर उस कालखंड के राजा-महाराजाओं के बारे में बताया गया है कि नहीं. उन्होंने कहा कि वह ये भी देखना चाहते थे कि ये जगह अचानक विवादों में कैसे घिर गई.
निरीक्षण करके रिपोर्ट तैयार करेगी VHP
सुरेंद्र गुप्ता का कहना है कि VHP इन स्थलों का निरीक्षण करेगी और इसको लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेगी. उस रिपोर्ट को मीडिया के सामने पेश किया जाएगा. इसी के साथ-साथ जगहों के नाम बदलने की प्रक्रिया को लेकर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बुराई नहीं है. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि किसी शख्स के नाम पर बनी जगह का नाम बदलना ठीक नहीं है.
पूरे कालखंड के महापुरुषों के बारे में बताना चाहिए
सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि इतिहास को केवल एक व्यक्ति के नाम पर सीमित कर देना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे कालखंड को संरक्षित किया जाना चाहिए, जिसमें उसे काल के सभी राजा-रानियों, नायकों, महापुरुषों, सामाजिक और धार्मिक नेताओं को भी शामिल करना चाहिए.
‘आगामी पीढ़ी को इतिहास बताना हमारा दायित्व’
वीएचपी नेता ने कहा कि आने वाली पीढ़ी को सही इतिहास बताना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है. इसके विपरीत इतिहास में सिर्फ आक्रमणकारियों को स्थान देना नाइंसाफी. लोग बाहर से आए और दमन करते रहे, लेकिन इतिहास में संघर्ष और बलिदान देने वालों को भी पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ राजनीतिक दल बेवजह विवाद पैदा करके समाज में तनावपूर्ण स्थिति बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- नमक, पेशावरी चप्पल और लाहौरी कुर्ते; पाकिस्तान से क्या क्या खरीदता है भारत? ये रही पूरी लिस्ट