Sports

Vehicles Kept Passing Over Woman Dead Body Agra-Lucknow Expressway, Body Parts Scattered All Over Road – आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर महिला के शव को रौंदते रहे वाहन, सड़क के चारों ओर बिखरे अंग


आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर महिला के शव को रौंदते रहे वाहन, सड़क के चारों ओर बिखरे अंग

एक्सप्रेसवे पर पड़ा रहा महिला का शव

लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक महिला का शव सड़क पर कई देर तक पड़ा रहा और इस दौरान कई वाहन शव के ऊपर से गुजरते रहे. ये घटना रविवार की है. वाहनों ने शव को इस कदर कुचल दिया कि सड़क के चारों ओर शव के अंग बिखर गए. घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सड़क पर क्षत-विक्षत शरीर और चारों ओर कटे हुए अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे. 

यह भी पढ़ें



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *