VD Sharma attack Digvijaya Singh on EVM statement for MP Lok Sabha Election | MP News: दिग्विजय सिंह के बयान पर वीडी शर्मा का पलटवार, बोले
MP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के रण में उतरे प्रत्याशियों की बयानबाजी तीखी होती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग पर मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा (मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा VD Sharma) भड़क गये.
उन्होंने कहा “क्या दिग्विजय सिंह यह तय करेंगे? चुनाव कराने का काम चुनाव आयोग का है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को हार का डर इतना सता रहा है तो चुनाव लड़ क्यों रहे हैं? कानून और चुनाव आयोग अपना काम करेगा. दिग्विजय सिंह थोड़ी तय करेंगे.” उन्होंने दिग्विजय सिंह पर झूठ बोलने का भी आरोप लगाया.
#WATCH कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी.डी. शर्मा ने कहा, “क्या दिग्विजय सिंह यह तय करेंगे? चुनाव कराने का काम चुनाव आयोग का है… हार का डर इतना सता रहा है तो लड़ क्यों रहे हैं? कानून और चुनाव आयोग अपना काम करेगा वे थोड़ी तय करेंगे।” https://t.co/TlRSrQ8910 pic.twitter.com/1G2LYzBesa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2024
‘हार का डर सता रहा है तो चुनाव लड़ क्यों रहे’
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह के खजुराहो से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ने पर चुटकी ली. उन्होंने साफ किया कि कानून और चुनाव आयोग अपना काम करेगा. बता दें कि मालवा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल खड़े किए.
उन्होंने कहा, “आप सब लोग बैलेट पेपर से लोकसभा चुनाव कराना चाहते हैं या ईवीएम मशीन से? मशीन के पक्षधर अपना हाथ उठाएं. भीड़ से जवाब मिलता है हमें मशीन पसंद नहीं है.”
दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़के वीडी शर्मा
दरअसल कांग्रेस के नेता लगातार ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही है. मध्य प्रदेश की राजगढ़ संसदीय सीट से कांग्रेस ने 77 वर्षीय दिग्विजय सिंह पर दांव लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह 3 दशक बाद परम्परागत सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
आज से उन्होंने पदयात्रा की शुरुआत की है. सुसनेर विधानसभा से निकली पदयात्रा लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभाओं को कवर करेगी. पदयात्रा पर निकले दिग्विजय सिंह के बयान से सियासी तूफान खड़ा होना तय माना जा रहा है.