Fashion

Vasundhara Raje Scindia angry after seeing condition of statue of Rajmata Vijaya Raje Scindia in Jodhpur


Rajasthan News: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोधपुर में राजमाता विजया राजे सिंधिया के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं स्मारक और उसके आसपास की हालत देखकर पूर्व सीएम नाराज हो गईं. उन्होंने कहा कि जिस तरह दूसरों की स्टैच्यू का ख्याल रखा जाता है उसकी तरह राजमाता के स्मारक को भी देखना चाहिए.

वसुंधरा राजे सिंधिया ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “जिन्होंने (राजमाता विजया राजे सिंधिया) देश और हम सभी के लिए बहुत कुछ किया, उनकी स्टैच्यू वहां लगा हुआ है. मैरा कहना है कि जिस तरह से यहां के अधिकारी, इंचार्ज और पार्षद दूसरों की देखरेख करते हैं राजमाता की प्रतिमा की भी करें.” उन्होंने कहा कि एक स्मारक की साफ सफाई नहीं रखी जा रही. राजमाता ने न केवल प्रदेश के लिए बल्कि देश के लिए भी बहुत कुछ किया है, उसके बावजूद भी सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है तो यह सोचने वाली बात है.

 

 

शादी समारोह में शामिल होने आईं थी राजे
बता दें कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को जोधपुर पहुंची थीं. एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था. राजे का रात्रि विश्राम जोधपुर में रहा. वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “शेरगढ़ विधायक श्री बाबू सिंह राठौड़ के सुपुत्र भानु प्रताप सिंह के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर वर और वधू को आशीर्वाद दिया.

सीएम भजनलाल ने भी की शिरकत
इससे पहले उन्होंने एक पोस्ट में कहा था, “आज राजाराम आश्रम शिकारपुरा धाम पहुंचकर श्री राजेश्वर भगवान के दर्शन कर, महन्त श्री दयारामजी महाराज से लिया आशीर्वाद. धाम में पूजा अर्चना कर देश प्रदेश में खुशहाली की कामना की.” बता दें कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए शाम को जोधपुर पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें

राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम को दुबई में केन्या के सांसदों ने बताया बेहतर, दिया अपना फीडबैक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *