Varsha Usgaonkar Aka Rupmati Nagrani In 1994 Chandrakanta Look Changed In 29 Years See Her Latest Pics – चंद्रकांता की रूपमती नागरानी का 29 साल में बदला लुक, वर्षा उसगांवकर की तस्वीरें देख फैंस कहेंगे

इतना बदल गया है चंद्रकांता की रूपमती नागरानी का लुक
नई दिल्ली:
1994 के दौर में आए चंद्रकांता सीरियल ने घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई थी और इसके किरदारों को भी खूब पसंद किया जाता था. ठीक उसी तरह से रूपमती नागरानी का किरदार निभाने वाली वर्षा उसगांवकर को भी इस सीरियल के जरिए खूब लोकप्रियता मिली, लेकिन 29 सालों में टीवी की नागरानी का लुक कितना बदल गया है और अब वर्षा कैसी दिखने लगी है आइए हम आपको दिखाते हैं. वर्षा उसगांवकर हाल ही में सोनी टीवी के फेमस शो द कपिल शर्मा में नजर आई थी, जिसमें वो एकदम मराठी मुलगी बनी दिख रही हैं. उन्होंने ब्लू और ऑरेंज बॉर्डर वाली खूबसूरत साड़ी कैरी की है और एकदम मराठी लड़की की तरह ज्वेलरी कैरी की थी और मेकअप किया हैं.
यह भी पढ़ें
45 साल की उम्र में भी वर्षा उसगांवकर की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है.
सोशल मीडिया पर भी वर्षा खूब एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 82000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जिनके लिए वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
वर्षा उसगांवकर का जन्म 18 फरवरी 1968 को गोवा में हुआ. उन्होंने थिएटर के जरिए एक्टिंग की शुरुआत की और 1982 में वह मराठी स्टेज प्ले ब्रह्मचारी में नजर आई. इसके बाद टीवी सीरियल झांसी की रानी में उन्होंने बखूबी किरदार निभाया.
1993 में वो फिल्म इंसानियत के देवता में भी नजर आ चुकी हैं. हालांकि, वर्षा उसगांवकर को सबसे ज्यादा लोकप्रियता उनके सीरियल चंद्रकांता से मिली, जिसमें उन्होंने रूपमती नागरानी का किरदार निभाया था. 90 के दौर में वर्षा उसगांवकर में कई बेहतरीन फिल्में दी. उन्होंने आदित्य पंचोली, मोहसिन खान, परेश रावल और अनुपम खेर जैसे एक्टर्स के साथ काम किया, लेकिन अपने करियर के पीक पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और इंडस्ट्री से दूर चली गईं.
वर्षा ने कई मराठी फिल्मों में भी काम किया है, जिसमें गम्मत जम्मत, हमाल दे धमाल, एक होता विदूषक जैसी कई फिल्में शामिल है. वर्षा उसगांवकर की पर्सनल लाइफ की बात की जाए, तो उन्होंने 2000 में म्यूजिक डायरेक्टर रविशंकर शर्मा के बेटे अजय शंकर से शादी की थी.
फिल्म ’72 हूरें’ कैसी है और इसके कलाकार कौन हैं?