Varanasi Yogi government redeveloped old Kachcha Ghat situated on Samne Ghat PM Modi can inaugurate it ann
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गंगा नदी के अर्धचंद्राकार घाटों की श्रृंखला में अब काशी को एक और नया पक्का घाट मिलने जा रहा है. योगी सरकार ने सामने घाट पर स्थित पुराने कच्चे घाट का पुनर्विकास कर उसे भव्य और आधुनिक स्वरूप में तैयार करवा दिया है. इस नए घाट का उद्घाटन पीएम मोदी के वाराणसी के प्रस्तावित दौरे में हो सकता है.
घाट के निर्माण में करीब 1055.43 लाख का आया खर्च
उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अनुसार, करीब 1055.43 लाख रुपये की लागत से बने इस घाट की लंबाई 110 मीटर है. इसका निर्माण इस तरह से किया गया है कि यह काशी के ऐतिहासिक घाटों की वास्तुशिल्पीय विरासत को दर्शाता है. घाट पर चुनार स्टोन की छतरियां, गजिबो, चेंजिंग रूम, पूजा-अर्चना के लिए प्लेटफॉर्म, हाईमास्ट और स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था, पाथवे, पार्किंग, दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए रैंप और साइनेज जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं.
स्थानीय लोगों को भी मिलेगा फायदा
हॉर्टिकल्चर के जरिए घाट की हरियाली और सुंदरता को भी बढ़ाया गया है, जिससे यहां आने वाले पर्यटकों को एक शांत, स्वच्छ और सौंदर्यपूर्ण वातावरण मिल सके. चुनार के पत्थरों से बने इस घाट पर अब गंगा स्नान, धार्मिक आयोजन, छठ, देव दीपावली जैसे पर्वों को मनाने में स्थानीय लोगों को भी अधिक सहूलियत मिलेगी.
वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए विकसित किए जाने की योजना
घाट के इस नए रूप से न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि इसे भविष्य में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए भी विकसित किए जाने की योजना है.काशी के 84 घाटों की परंपरा में जुड़ते इस घाट का पुनर्निर्माण यह दर्शाता है कि पुरातनता और आधुनिकता का अद्भुत संगम अब गंगा तट पर और अधिक भव्य होता जा रहा है. पीएम मोदी के वाराणसी से सांसद चुने जाने के बाद से काशी का कायाकल्प लगातार जारी है. पर्यटकों की संख्या में भी बेतहाशा बढ़ोतरी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें:
2029 में BJP जीती तो कौन बनेगा प्रधानमंत्री? नरेंद्र मोदी को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने किया बड़ा दावा