Varanasi weather news Heat wave in Varanasi temperature crosses 47 degrees Celsius on 28 may ann
Varanasi Weather Updates: देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी में प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप का असर देखा जा रहा है. आज पिछले सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए वाराणसी में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पास पहुंच गया. वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. गर्मी का असर इतना रहा की कुछ समय के लिए तो सड़क से लेकर काशी के घाट और प्रमुख जगहों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया. शरीर को झुलसा देने वाली इस धूप से लोग काफी बेहाल नजर आए. राहत के लिए लोग पानी लस्सी तरल पदार्थ चीज़ो के सेवन करने के लिए दुकानों पर मौजूद दिखे.
वाराणसी के मौसम को लेकर BHU के वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि निश्चित ही इस बार पिछले वर्षों की तुलना में गर्मी का प्रभाव अधिक देखा जा रहा है. आज बाकी दिनों की तुलना में तापमान अधिक है, जो तकरीबन 46 डिग्री से ऊपर है. हालांकि अभी फिलहाल कुछ दिनों तक वाराणसी सहित पूर्वांचल में मौसम का हाल ऐसा ही बना रहेगा. गर्मी से राहत के लिए लोगों को और इंतजार करना पड़ सकता है. इसके अलावा आज बढ़ते तापमान का असर भी काशी के सड़कों पर देखा जा रहा है .
1 जून को वाराणसी में रहेगा ऐसा मौसम
वाराणसी सहित पूर्वांचल की 13 सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी. इससे पहले वाराणसी में प्रचंड गर्मी और चिलचिलाती धूप का असर देखा जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि निश्चित ही 1 जून को होने वाली वोटिंग के दिन भी वाराणसी सहित पूर्वांचल का ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
हालांकि उस दिन अधिकतम तापमान 40-42 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. फिलहाल बारिश को लेकर कोई ऐसी संभावना नहीं देखी जा रही है. अभी अगले कुछ दिनों तक वाराणसी में मौसम की स्थिति ऐसी ही बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: क्या कांग्रेस OBC के आरक्षण को काट कर मुस्लिम को देगी? अजय राय बोले- ‘पूरे देश से…’