Varanasi VHP Leader Milind Parande Demanded To Free Temples From Government Control
UP News: विश्व हिंदू परिषद (VHP) के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे (Milind Parande) सोमवार (24 जुलाई) को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के काशी (Kashi) पहुंचें. इस दौरान मिलिंद परांडे ने वीएचपी की पुरानी मांगो को दोहराते हुए कहा कि सरकार के नियंत्रण से मंदिर मुक्त होने चाहिए. मिलिंद परांडे सोमवार (24 जुलाई) को काशी में चल रहे टेंपल कनेक्ट (Temple Connect) के कार्यक्रम में बोल रहे थे.
अपने संबोधन में वीएचपी के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि हिंदुओं के धन का उपयोग हिंदू धर्म के काम में होना चाहिए. मंदिर और मठों को इनकम को लेकर मिलिंद परांडे ने कहा कि मंदिरों और मठों से होने वाली आय हिंदू धर्म के कल्याण के लिए खर्च हों, ये महत्वपूर्ण है. उन्होंने विशेष समुदाय पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी हिंदू धार्मिक स्थलों की जमीन का उपयोग ईसाई और मुस्लिम कर रहे हैं. इसलिए ये जरूरी है कि मंदिर सरकार नहीं बल्कि ट्रस्ट के नियंत्रण में होने चाहिए.
मंदिरों को सरकारी नियंत्रण निकालने में की जा रही है मदद- मिलिंद परांडे
मिलिंद परांडे ने कहा कि सरकारी नियंत्रण से मंदिरों को निकालने में वीएचपी लगा हुआ है. उनकी मदद की जा रही है. उन्होंने बताया कि अयोध्या का राम मंदिर सरकार के नियंत्रण में नहीं है. राम मंदिर के विकास को लेकर रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्य कर रहा है. परांडे ने कहा कि आगामी 15 जनवरी से 24 जनवरी 2024 तक अयोध्या में भगवान राम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम चलेगा.
मिलिंद परांडे ने राम मंदिर निर्माण को लेकर क्या कहा?
राम मंदिर के निर्माण को लेकर मिलिंद परांडे ने कहा कि मंदिर निर्माण का कार्य इस तरह से हो रहा है कि साल में एक बार रामनवमी पर भगवान राम के ललाट पर सूर्य की किरणें पड़ेंगी. राम मंदिर निर्माण के लिए देशभर में पांच लाख से अधिक गांवों का दौरा किया गया. उन्होंने कहा कि केवल 46 दिनों में 12.75 करोड़ परिवारों से लगभग 3,200 करोड़ रुपये एकत्रित किए गए. एक समुदाय के रूप में यह हमारे लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि रही है.
ये भी पढ़ें: UP Politics: सपा का साथ छोड़ने वालों पर अखिलेश यादव ने कसा शायराना तंज, 2000 के नोट से तुलना कर कही ये बात