Fashion

Varanasi STF Meow Meow Drug Mephedrone Worth Rs 30 Crore Seized With Two Smugglers ANN


Varanasi Meow Meow Drugs News: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स को महाराष्ट्र पुलिस के साथ बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने वाराणसी के सिंधोरा क्षेत्र में सिंथेटिक ड्रग्स मेफेड्रोन (Mephedrone) की  2500 ग्राम खेप और 100 लीटर मिक्स कैमिकल पकड़ी है. सिंथेटिक ड्रग्स की अनुमानित कीमत लगभग 30 करोड़ रुपये बतायी जा रही है. संयुक्त कार्यवाही में तस्कर गिरोह के दो सदस्यों को भी पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संतोष गुप्ता उर्फ बल्ली पुत्र हडबड़ी गुप्ता निवासी तिवारीपुर, थाना बडागांव, वाराणसी के रूप में हुई है. सिंथेटिक तस्कर गिरोह का दूसरा सदस्य भी वाराणसी का रहने वाला है.

एसटीएफ की ठाणे पुलिस के साथ वाराणसी में छापेमारी

अधिकारियों ने अतुल सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी पुवारी खुर्द थाना बडागांव के रूप में आरोपी की पहचान की है. एसटीएफ का कहना है कि सिंथेटिक ड्रग्स बनाकर अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी की जाती थी. पकड़े गये दोनों आरोपी संतोष गुप्ता और अतुल सिंह तस्कर गिरोह से जुड़े हुए हैं. आरोपियों के पास से 2500 ग्राम नशीला सिंथेटिक ड्रग्स Mephedrone, Methylamine, Sodium Hydroxide Pellets, Chloroform की 10 बोतल, Hydrocloric Acid 4 बॉक्स,  Methylapropi hinon Powder 100 किलोग्राम, Magnetic Laper, Mini ortark mixer, मोबाइल फोन 4 अदद, महाराष्ट्र के नंबर की कार बरामद की गयी है.

करीब 30 करोड़ की सिंथेटिक ड्रग्स मेफेड्रोन हुई बरामद

ठाणे पुलिस ने एसटीएफ से सूचना साझा किया था कि वांछित अभियुक्त ओम गुप्ता उर्फ मोनू पुत्र जय गोविन्द गुप्ता वाराणसी या आस-पास छिपकर कर रह रहा है. एसटीएफ को बताया गया था कि मोनू सिन्थेटिक मादक पदार्थ तैयार कराकर महाराष्ट्र के तस्करों को बेच रहा है. सूचना के आधार पर एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने ठाणे पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. जनवरी 2024 में तस्कर गैंग के 3 सदस्यों को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उनके पास लगभग 32 लाख रुपये का सिन्थेटिक मादक पदार्थ भी बरामद किया गया था. 

तीनों आरोपियों के खिलाफ थाना कसावडावली जिला ठाणे में अभियोग पंजीकृत हुआ था. ओम गुप्ता उर्फ मोनू गुप्ता पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा. गैंग के गिरफ्तार तीनों सदस्यों ने ठाणे पुलिस को बताया था कि ओम गुप्ता उर्फ मोनू नशीला सिंथेटिक ड्रग्स Mephedrone जनपद वाराणसी में तैयार कराकर महाराष्ट्र में सप्लाई कराता है. ओम गुप्ता उर्फ मोनू, संतोष गुप्ता उर्फ बल्ली और  अतुल सिंह नशीला सिंथेटिक ड्रग्स Mephedrone तैयार करते थे. ओम गुप्ता उर्फ मोनू मुम्बई, ठाणे और आस-पास के इलाके में बेचता था. संतोष गुप्ता उर्फ बल्ली और अतुल सिंह को प्रति किलोग्राम दो लाख रुपये ड्रग्स तैयार करने का मिलता था. 

Lok Sabha Election 2024 Dates: रायबरेली और अमेठी में किस चरण में होगा चुनाव? जानें वोटिंग और रिजल्ट की तारीख



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *