Fashion

Varanasi Police Alert for Idol Immersion Program Bahraich Violence ANN


Varanasi News Today: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल के बाद अब वाराणसी में सतर्कता बढ़ा दी गई है. विजयादशमी के बाद से ही वाराणसी के अलग-अलग स्थलों पर स्थापित मूर्तियों का तालाब और कुंड में विसर्जन किया जा रहा है. इस दौरान भारी संख्या में लोग सड़कों पर डीजे पर नाच गाना और अबीर गुलाल उड़ाते हुए तालाब कुंड की तरफ मूर्ति विसर्जन के लिए जाते हैं.

इसी के मद्देनजर पुलिस प्रशासन के जरिये शांति व्यवस्था कायम रखने और सौहार्दपूर्ण माहौल में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम संपन्न करने के दिशा निर्देश दिये गए है. निकटतम थाने और जोनल अधिकारियों को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है कि इस दौरान किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए. 

तीनों जोन के डीसीपी के साथ बैठक
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रात वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने डीसीपी वरणा, काशी और गोमती जोन के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की. जिसमें उन्होंने जनपद में मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. 

इस दौरान उन्होंने स्पष्ट दिशा निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन रूट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी हो, शांतिपूर्ण माहौल में कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए पूरी तत्परता दिखे. दुर्गा पूजा पंडाल से लेकर विसर्जन स्थल तक मॉनिटरिंग करने के लिए भी दिशा निर्देश दिया गया है. 

यहां पर सोमवार के दिन बड़ी संख्या में बड़े और छोटे पंडालों की मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा. बहराइच की घटना के बाद वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर है. इसके अलावा स्थानीय पुलिस प्रशासन को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया है कि अगर कोई भी चूक होती है तो इसके लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मी नपेंगे.

‘चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात’
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के अलग-अलग स्थलों से मूर्ति विसर्जन के लिए लोग निकलते हैं. इसी के मद्देनजर वाराणसी पुलिस प्रशासन के जरिये इसको लेकर तीनों जोन के डीसीपी के साथ बैठक आयोजित की गई थी. 

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के मुताबिक, इसमें पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त करने के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती रहेगी और शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट अलग-अलग जगह से हो रहे मूर्ति विसर्जन को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तत्पर है.

ये भी पढ़ें: UP ByPolls 2024: यूपी में सीट बंटवारे पर विवाद! कैबिनेट मंत्री नाराज, इन सीटों पर दावा ठोंक कहा- मैं अमित शाह से बात करूंगा



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *