Varanasi News Sadhvi Ritambhara Said No One Can Harm Sanatan Dharma React On Ram Mandir ANN
Varanasi News: वाराणसी के सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित संस्कृति संसद में शामिल होने के लिए साध्वी ऋतंभरा पहुंची थी. चार दिवसीय इस कार्यक्रम में आज मातृशक्ति सम्मेलन आयोजित किया जा रहा था. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए साध्वी ऋतंभरा ने सनातन संस्कृति पर टिप्पणी करने वाले और भगवान राम के अस्तित्व को चुनौती देने वालों पर कड़ा प्रहार किया है.
रावण-कंस भी नहीं पहुंचा सके सनातन धर्म को नुकसान
एबीपी लाइव पर बातचीत के दौरान साध्वी ऋतंभरा ने सनातन संस्कृति पर टिप्पणी करने वाले राजनेताओं पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि ‘प्राचीन काल में रावण और कंस जैसे लोग जब सनातन धर्म का बाल बांका नहीं कर सके तो फिर इन राजनेताओं की टिप्पणियों का क्या प्रभाव होगा.’ अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा कि ‘सूर्य के समान हमेशा चमकने वाले सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वाले ऐसे राजनेता बहुत बड़ा पाप कर रहे हैं. इन राजनेताओं को यह नहीं पता कि एक सनातन धर्म ही ऐसा धर्म है जो एक चींटी से लेकर ब्रह्मा तक का एक ही चेतना में दर्शन करता है.’
जनता बेहतर ढंग से समझती है
चुनावी दौर में राहुल गांधी के मंदिर और सनातन परंपराओं को स्वीकारने वाले विषयों पर भी तंज कसते हुए साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि ‘यह ड्रामा जनता पूरी तरह जानती है. जनता जनार्दन बहुत समझदार है और ऐसे विचारों को काफी बेहतर ढंग से समझती है. राजनेताओं को भी समझना चाहिए कि जो आपके हृदय में है वह बाहर भी आ जाता है और सनातन संस्कृति की गहराई को कभी नापा नहीं जा सकता.’
भगवान राम की शरण में आना अच्छा है
इसके अलावा एबीपी लाइव ने साध्वी ऋतंभरा से सवाल किया की बहुत से ऐसे राजनेता रहें है जो भगवान राम के अस्तित्व को चुनौती देते थे और वह भी भगवान श्री राम के मंदिर जाने के लिए उत्सुक हैं. इन सवालों पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के अस्तित्व को चुनौती देने वाले पापी भी अब भगवान राम की शरण में आ रहे हैं यह अच्छा है.’
यह भी पढ़ेंः
Ambedkar Nagar News: STF ने पूर्व विधायक पवन पांडे को किया गिरफ्तार, जानिये किस मामले में हुई गिरफ्तारी