Varanasi News Pandit Sanjay Upadhyay Predicted India Victory Over Pakistan During World Cup 2023 UP News ANN
Varanasi News: 2023 विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबले में भारत ने शानदार जीत हासिल की है. ऐसे में पूरे विश्व की नजर 14 अक्टूबर को होने वाले हाई वोल्टेज भारत और पाकिस्तान क्रिकेट मैच पर है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में भी काफी उत्साह है. वहीं काशी के ज्योतिषाचार्य ने भी इस ऐतिहासिक मैच को लेकर भविष्यवाणी की है. वहीं दूसरी तरफ बनारस के क्रिकेट फैंस भी इस रोमांचक मुकाबले को लेकर बेहद उत्साहित हैं.
ग्रहों की स्थितियां भारतीय टीम के अनुकूल
14 अक्टूबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान विश्व कप क्रिकेट को लेकर काशी के प्राचीन पीढ़ी से ज्योतिष विद्या के जानकार पंडित संजय उपाध्याय ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान बताया कि विश्व कप क्रिकेट या खेलकूद जैसी स्थितियों का आकलन ग्रहों और ज्योतिष विद्या की गणना के आधार पर किया जा सकता है. इसलिए पूर्व की स्थितियां देखें तो अब तक भारत ने वनडे विश्व कप में पाकिस्तान को 7 बार पराजित किया है और इस दौरान ग्रह शनि राहु और गुरु की अहम भूमिका रही है. ऐसे में इस बार भी 14 अक्टूबर को गुरु अपने सहयोगी राशि मंगल में ही स्थित है जबकि मंगल की राशि में राहु का स्थिति देखा जा रहा है. इसलिए 14 अक्टूबर को होने वाले विश्व कप मुकाबले में भी भारतीय टीम के जीत के प्रबल आसार हैं.
क्रिकेट प्रेमियों में मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह
देश दुनिया के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं काशी के भी क्रिकेट प्रेमी इस मैच को लेकर बेहद उत्साहित हैं. शिवपुर के रहने वाले आर्यन यादव ने बातचीत के दौरान कहा कि भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच का बेसब्री से इंतजार रहता है और बात जब विश्व कप की हो तो यह क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता को और भी बढ़ाने वाला होता हैं. अहमदाबाद के शानदार क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले इस मैच में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और इतिहास दोहराते हुए पाकिस्तान को वनडे विश्व कप में 8 वीं बार शिकस्त देगी.
यह भी पढ़ेंः
UP News: ‘सभी जातियों को मिलेगा अधिकार और सम्मान’, अखिलेश यादव ने की जातीय जनगणना की मांग