Varanasi News Om Prakash Rajbhar Allegation SP BSP and Congress teach Muslims Hate ann | ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर लगाए गंभीर आरोप, कहा
Varanasi News Today: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी कार्यक्रम को लेकर एक अहम बैठक की. बातचीत के दौरान ओम प्रकाश राजभर स्पष्ट किया कि आजमगढ़ में वह युवाओं की एक बड़ी जनसभा करने वाले हैं.
ओपी राजभर ने कहा, “खासतौर पर आजमगढ़ को लेकर आगामी 2027 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए हम खास रणनीति तैयार कर रहें है. हमारी पार्टी आजमगढ़ में सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए अपनी टीम के साथ उतर चुकी है.”
ममता कुलकर्णी को लेकर क्या कहा?
एबीपी न्यूज से बातचीत के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “ममता कुलकर्णी एक महिला है और अगर वह महामंडलेश्वर बनाई जाती हैं तो यह बहुत ही उचित फैसला है.” उन्होंने कहा, “जब भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश की महिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हो सकती हैं तो एक महिला के महामंडलेश्वर बनने से कोई परेशानी नहीं है. सबके अपने-अपने विचार हैं, हम इस फैसले का स्वागत करते हैं.”
इस मौके पर ओक प्रकार राजभर ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने दावा करते हुए कहा, “हम जब वहां पर गए तो अयोध्या के लोगों ने कहा कि हमें धोखा दिया गया है. जबकि NDA द्वारा आयुष्मान योजना, महिला सशक्तिकरण, शौचालय बनवाने का कार्य, रोजगार और अन्य आवश्यक जन हित से जुड़े कार्य को जनता तक सीधे पहुंचाया गया है.” राजभर ने कहा कि अयोध्या के लोग अब भली भांति समझते हैं कि कौन उनका हित चाहता है.
यूपी पंचायत चुनाव अकेले लड़ेगी SBSP
सुहेलदेव भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव हम अकेले लड़ेंगे और इसको लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है. हम अपने मजबूत प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव में अकेले उतारेंगे.”
विपक्षी दलों पर गंभीर आरोप लगाते हुए ओम प्रकाश राजभर ने कहा, “मुसलमानों को सपा, बसपा, कांग्रेस के जरिये सिर्फ नफरत सिखाया गया, जबकि हम कहते हैं भाईचारा सीखो.” उन्होंने कहा, “मोहम्मद साहब ने भी कहा है कि गरीब असहाय की मदद करो, लेकिन यह मदद किसका करते हैं. साइकिल पर बैठ जाते हैं और खींचते हैं. एक बार साइकिल पर बैठकर तो देखो, वो उलट देंगे.”
ये भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेस नेता बोले- ‘150 साल पुरानी पार्टी को समाप्त करने में राहुल गांधी को 15 साल लगे’