News

Varanasi Lok Sabha Election Result 2024 Uttar Pradesh PM Narendra Modi message Kashi Vishwanath after defeating congress ajay rai


Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे तकरीबन साफ हो चुके हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए लगातार तीसरी बार सत्ता में आने वाला है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी लोकसभा सीट पर जीत के बाद संसदीय क्षेत्र की जनता को धन्यवाद दिया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ”बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी के सम्मानित मतदाताओं ने लगातार तीसरी बार मुझे अपना सांसद चुना है. ये काशी के लाखों मतदाताओं के विश्वास की विजय है. मेरी काशी के परिवार के हर सदस्य को इस जीत के लिए हृदय से आभार. मेरा विश्वास है कि काशी की विकास यात्रा भविष्य में और तेज गति से आगे बढ़ेगी.”

‘भ्रष्टाचार पर करना होगा प्रहार’

इससे पहले पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 21वीं सदी के भारत को आगे बढ़ना है तो भ्रष्टाचार पर तेज प्रहार करना होगा. डिजिटल इंडिया और तकनीक ने भ्रष्टाचार के अनेक रास्ते बंद किए हैं. ये भी सच है कि इसके खिलाफ लड़ाई दिनों-दिन कठिन हो रही है.

उन्होंने कहा कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए जब भ्रष्टाचार का महिमा मंडन शुरू हो जाए और इसमें निर्लज्जता की सारी हदें पार हो जाएं. तब करप्शन को बहुत ताकत मिल जाती है, इसलिए तीसरे कार्यकाल में एनडीए सरकार का पूरा जोर हर तरह के करप्शन को जड़ से उखाड़ फेंकने का होगा.

एनडीए को मिला बहुमत

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी 231 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं, 9 सीटों पर पार्टी ने बढ़त बना रखी है. कांग्रेस ने 89 सीटों पर जीत के साथ 10 सीटों पर बढ़त बना रखी है. समाजवादी पार्टी ने 36 सीटों पर जीत के साथ 1 सीटों पर बढ़त बना रखी है. टीएमसी को 29 सीटों पर जीत मिली है. अब तक कुल 507 सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं. वहीं, 36 सीटों के परिणाम आना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें:

Lok Sabha Election Result 2024: हर-हर महादेव… रिजल्ट हुआ साफ तो पीएम मोदी का काशी को दिया ये खास संदेश



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *