News

Vande bharat train sleeper coach ready ashwani vaishnav give update May be launched in January ann


Vande Bharat Sleeper Coach: लंबी दूरी की यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए भारतीय रेलवे लगातार सुविधाओं में बढोतरी करता रहा है. रेलवे अब हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में स्लीपर कोच लाने वाला है. रेल मंत्रालय के अनुसार वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सेट का पहला प्रोटोटाइप बन कर तैयार हो गया है. जल्द ही इसका फील्ड ट्रॉयल किया जाएगा. गाइडलाइन के अनुसार इसके कई ट्रॉयल किए जाए्ंगे.

ट्रॉयल की सफलता के बाद ही इसे यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा. जनवरी में इसका लोकार्पण रेल हो सकता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के पटल पर रखे गए एक बयान में कहा कि वंदे भारत स्लीपर को लंबी और मध्यम दूरी की यात्रा के लिए बनाया गया है, जिससे बेहद आरामदेह यात्रा संभव हो सकेगी. 

आधुनिक सुविधाओं से लैस है वंदे भारत स्लीपर  

वंदे भारत की सबसे बड़ी खासियत इसका सुरक्षित मॉडल है. इसके मॉडल पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सबसे अधिक ध्यान दिया गया है. ये ट्रेन कवच 4 से भी लैस है. इस ट्रेन को EN-45545 HL3 अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुसार बनाया गया है. 

वंदे भारत स्लीपर के कप्लर्स भी ऐसी आधुनिक तकनीक से बनाए गए हैं, जिससे ट्रेन पूरी तरह जर्क फ़्री होगी. इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी अत्याधुनिक है और ट्रेन की एक्सलरेशन टाइमिंग भी बेहद कम है. किसी इमरजेंसी के लिए लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के बीच बातचीत के लिए टॉक बैक की भी व्यवस्था दी गई है. 

स्लीपर कोच में छोटी-छोटी चीजों का रखा गया है ख्याल

इस ट्रेन में यात्री सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है. इसमें दो अतिरिक्त शौचालयों की भी व्यवस्था की गई है. इसमें ऑटोमैटिक दरवाजे लगाए गए हैं, ताकि एक बार ट्रेन के चल देने पर कोई असामाजिक तत्व दरवाजों को खोल कर यात्रियों के सामान आदि को नुकुसान न पहुंचा सके. इसके एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए बीच के गैंगवे को भी पूरी तरह सील और सुरक्षित बनाया गया है.

इस ट्रेन में यात्रियों को ऊपरी बर्थ पर चढ़ना आसान होगा, क्योंकि इसमें एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की हुई सीढ़ी भी लगाई गई है. एयर कंडीशनिंग, सैलून लाइटिंग आदि यात्री सुविधाओं की निगरानी के लिए सेंट्रली कंट्रोल्ड कोच मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया गया है. सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. 

ये भी पढ़ें : संसद में सीट आवंटन को लेकर छिड़ा विवाद, विपक्ष ने लगाया सरकार पर सहमत फार्मूले में बदलाव करने का आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *