Vande Bharat Train Inauguration Kashmir Rail Connectivity India Katra PM Modi Indian Railways ann
Vande Bharat Express: उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लिंक (USBRL) परियोजना के तहत कश्मीर को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को इस ऐतिहासिक ट्रेन का उद्घाटन करेंगे. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ये ट्रेन जम्मू संभाग से चलाई जाएगी और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी. दशकों के इंतजार के बाद ये रेल संपर्क कश्मीर के विकास और पर्यटन उद्योग को गति देगा.
इस प्रोजेक्ट के तहत भारतीय रेलवे ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं. खासकर चिनाब और अंजी खाद पुल देश की इंजीनियरिंग क्षमताओं का बेहतरीन उदाहरण हैं. 331 मीटर ऊंचे अंजी खाद पुल को तकनीकी उत्कृष्टता का अद्भुत नमूना माना जा रहा है. वहीं चिनाब पुल 359 मीटर की ऊंचाई के साथ दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल बन गया है जो एफिल टॉवर से भी ऊंचा है. ये पुल न सिर्फ रेलवे संपर्क को मजबूत करेंगे बल्कि भारत की तकनीकी और अवसंरचनात्मक क्षमताओं को भी प्रदर्शित करेंगे.
एडवांस्ड हीटिंग सिस्टम से लैस नई ट्रेन
ये वंदे भारत ट्रेन जम्मू-कश्मीर की कठोर सर्दियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. ट्रेन में एडवांस्ड क्लाइमेट रेसिस्टेंट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें एक विशेष हीटिंग सिस्टम लगाया गया है जो ठंड की वजह से बायो-टॉयलेट टैंकों और पानी को जमने से रोकता है. इसके अलावा उप-शून्य तापमान में भी ट्रेन के एयर-ब्रेक सिस्टम को सुचारू रूप से काम करने के लिए अनुकूलित किया गया है. ड्राइवर के सामने के लुकआउट ग्लास में हीटिंग एलिमेंट्स लगाए गए हैं जो अत्यधिक ठंड में भी क्लियर विजिबिलिटी सुनिश्चित करते हैं.
कटरा-श्रीनगर रूट के लिए खास डिजाइन की गई ट्रेन
वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों को बेहतरीन सफर का अनुभव देने के लिए कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसमें पूरी तरह से एयर कंडीशनर कोच, ऑटोमेटिक प्लग दरवाजे, मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, आरामदायक सीटें और तेज गति की सुविधा मिलेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ये ट्रेन कटरा-श्रीनगर रेल मार्ग पर विशेष रूप से तैयार की गई है ताकि यात्रियों को कठिन मौसम में भी आरामदायक यात्रा मिल सके.