Vande Bharat Express Lucknow To Gorakhpur Via Ayodhya Vande Bharat Train Rout Time
Vande Bharat Express Lucknow to Gorakhpur Rout: देश में हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या बढ़ती जा रही है और अब लखनऊ से गोरखपुर के रूट पर भी अगली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलने वाली है. इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई को गोरखपुर से कर सकते हैं. यह ट्रेन उद्घाटन के दिन यानी 7 जुलाई को गोरखपुर से लखनऊ के बीच चलाई जाएगी, हालांकि उसके बाद से यह ट्रेन 9 जुलाई से गोरखपुर से लखनऊ के बीच नियमित रूप से चलेगी.
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी
लखनऊ से गोरखपुर के बीच चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन में सात चेयर-कार और एक एग्जीक्यूटिव-कार सहित आठ कोच हैं. इस ट्रेन में कुल 556 लोग यात्रा कर सकते हैं और वंदे भारत ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी. इस ट्रेन के किराये की बात करें तो यात्रियों को गोरखपुर से लखनऊ तक की यात्रा के लिए चेयर कार के लिए लगभग 724 रुपये और एक्जीक्यूटिव कार के लिए लगभग 1470 रुपये का भुगतान करना होगा.
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का दो स्टेशन पर ठहराव
गोरखपुर-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस गोरखपुर से सुबह 06.05 बजे चलेगी और उसी दिन सुबह 10.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी. वहीं लौटते समय लखनऊ-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 07.15 बजे लखनऊ से चलेगी और उसी दिन रात 11.25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन बस्ती और अयोध्या स्टेशनों पर रुकेगी. 7 जुलाई को गोरखपुर से ट्रेन के उद्घाटन के दौरान यह ट्रेन दोपहर 03.40 बजे गोरखपुर से रवाना होगी और उसी दिन रात 08.30 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
उद्घाटन के दिन इन स्टेशनों पर रुकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन के दिन गोरखपुर से चलकर लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी और इस यात्रा के दौरान सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या और बाराबंकी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.