Uttarkashi Tunnel Update Workers Have Just Been Evacuated Safely Leaders Congratulated | Uttarkashi Tunnel Rescue: सिल्क्यारा टनल से बाहर निकले सभी मजदूर, देश भर से आई बधाईयां, जानें
Uttarkashi Tunnel Collapse Update: उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में पिछले 17 दिन से फंसे श्रमिकों के बाहर निकाले जाने का सिलसिला खत्म हो गया और सभा 41 मजदूर बाहर निकाले गए. अधिकारियों ने बताया कि श्रमिकों को एक-एक करके 800 मिमी के उस पाइप के जरिए बाहर निकाला गया जिसे मलबे में ड्रिल करके डाला गया था. सभी श्रमिक सुरक्षित हैं.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि धैर्य, परिश्रम एवं आस्था की हुई जीत.सभी श्रमिकों का प्रारंभिक स्वास्थ्य परीक्षण टनल में बने अस्थाई मेडिकल कैंप में किया जा रहा है.
सीएम योगी ने दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तराखण्ड स्थित सिलक्यारा टनल में फंसे सभी श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने हेतु प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में संचालित रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता पर सभी को बधाई एवं उत्तराखण्ड सरकार का अभिनंदन! श्रमिक भाइयों की प्राण रक्षा में अपना अमूल्य योगदान देने वाले हर व्यक्ति का धन्यवाद!.
कांग्रेस नेता कमलनाथ एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी में कई दिन से सुरंग में फंसे मजदूर भाइयों के सकुशल बाहर निकलने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। पूरा देश उनके सकुशल बाहर आने के लिए प्रार्थना कर रहा था। ईश्वर की असीम कृपा और राहत और बचाव दल के प्रयासों से यह सुखद सूचना हम सबको मिली है. मैं सभी श्रमिक भाइयों को बधाई देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नया भारत VVIP और श्रमिकों,अमीर और गरीब संकट में कोई भी हो सरकार साथ है,चाहे देश हो चाहे विदेश!. टनल में फँसे मज़दूरों को सकुशल निकालने पर प्रधानमंत्री मोदी जी और मुख्यमंत्री धामी जी के साथ श्रमिकों और परिजनों को बधाई देता हूं!.