Uttarkashi Tunnel Rescuers Will Take 12 To 14 Hours More To Complete Drilling Says Bhaskar Khulbe
उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में सुंरग में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. गुरुवार सुबह थोड़ी देर के लिए काम प्रभावित हुआ था, हालांकि दिल्ली से एक्सपर्ट्स के आने के बाद काम दोबारा शुरू हो गया है.
इस बीच प्रधानमंत्री कार्यालय के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि अभी 12-14 घंटे लगेंगे. पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि उत्तरकाशी सुरंग बचावकर्मियों को ड्रिलिंग पूरी करने और श्रमिकों तक पहुंचने में 12 से 14 घंटे अधिक लगेंगे.
वहीं NDRF के DG अतुल करवाल ने बताया, “NDRF उन सभी स्थितियों के लिए तैयार है जो हमारे सामने आ सकती हैं. हमने विशेष उपकरण भी तैयार किए हैं ताकि जैसे ही रास्ता खुलता है हम उन्हें(श्रमिकों को) जल्द से जल्द बाहर निकाल पाएं. आशा है कि हम जल्द ही श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल पाएंगे.”
सिल्क्यारा रेस्क्यू पर उत्तरकाशी के एसपी अर्पण यदुवंशी ने कहा कि , “हमारी योजना तैयार है. हमने उन्हें (बचाए गए श्रमिकों को) कहां ले जाना है, कैसे ले जाना है, इसके बारे में सब कुछ तैयारी हो गई है. हमने ग्रीन कॉरिडोर बना लिया है.”