Uttarkashi Tunnel Rescue Operation Private Bus Collides With A BRO Vehicle
Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: सिलक्यारा सुरंग स्थल के पास रविवार को एक कार और निजी बस के बीच टक्कर हो गई, इस घटना में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो अधिकारी घायल हो गये हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि यह हादसा सुरंग से महज आधा किलोमीटर दूर हुआ है, जब बीआरओ के अधिकारी अपनी सरकारी गाड़ी से सुरंग के पास जा रहे थे.
पुलिस के मुताबिक इस सुरंग में पिछले 15 दिनों से 41 श्रमिक फंसे हुए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि एक खचाखच भरी बस विपरीत दिशा से आ रही थी और उसने कार को टक्कर मार दी. घायल अधिकारियों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.