Fashion

Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग हादसे के 17वें दिन बाहर आए मजदूर, सामने आई पहली तस्वीर



<p>उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा बैंड टनल में फंसे मजदूरों को निकालने जाने की प्रक्रिया शुरु हो गई है. अब तक 10 मजदूर बाहर निकाले जा चुके हैं.&nbsp;</p>
<p>मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिको से कर रहे हैं मुलाकात।&nbsp;<br />केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी है मौजूद।&nbsp;<br />मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की।&nbsp;<br />बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी हैं टनल में मौजूद।&nbsp;<br />टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी</p>
<p>सिल्क्यारा से अब तक पांच मजदूर बाहर निकाले जा चुके हैं. उनसे सीएम धामी और जनरल वीके सिंह ने बात की</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *