Uttarakhand Weather Update Yellow Alert for next 2 days Rain and Thunderstorm in 6 District ann
Uttarakhand Weather News: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले चुका है. बीते दो दिनों से पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और ओलावृष्टि का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने शनिवार को भी पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. खासकर चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिले के कुछ हिस्सों में आज तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इन इलाकों में कई दौर की झोंकेदार हवाओं के साथ गरज-चमक के बीच बारिश हो सकती है. वहीं, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिलों में भी तेज गर्जना के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी दी गई है. हालांकि मैदानों में यह बारिश गर्मी से राहत लेकर आई है, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में यह राहत की बारिश अब मुसीबत का कारण बनती दिख रही है.
अलर्ट मोड पर प्रशासन
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ओलावृष्टि के कारण खेतों में खड़ी फसलें और बागवानी को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वाले लोगों को जरूरी सतर्कता बरतने और मौसम की जानकारी लेकर ही सफर करने की हिदायत दी गई है. इसके अलावा प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि यह अस्थिर मौसम प्रणाली 12 अप्रैल तक सक्रिय रह सकती है. हालांकि, राहत की बात यह है कि 13 अप्रैल से प्रदेशभर में मौसम के साफ रहने की संभावना जताई गई है. इससे लोगों को एक बार फिर सामान्य जनजीवन की ओर लौटने का अवसर मिलेगा
विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लेने जरूरी
गौरतलब है कि बीते कुछ वर्षों से मौसम में आ रहे तेजी से बदलाव ने पहाड़ी राज्यों के लिए नई चुनौतियां खड़ी की हैं. लगातार बदलता मौसम न केवल खेती-बाड़ी पर असर डाल रहा है, बल्कि चारधाम यात्रा और पर्यटन गतिविधियों को भी प्रभावित कर सकता है. ऐसे में मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेना बेहद जरूरी है.