Uttarakhand Two IAS And 50 PCS Transferred By Pushkar Singh Dhami Government
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है. धामी सरकार (Dhami Government) ने राज्य में 2 आईएएस समेत 50 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सचिव कार्मिक शैलेश बगौली ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. शासन में अपर सचिव शहरी विकास पद पर तैनात नवनीत पांडेय को चंपावत का जिलाधिकारी बनाया गया है.
इसके अलावा हरिद्वार के एडीएम वीर सिंह बुदियाल को रुद्रप्रयाग भेजा गया है. रुद्रप्रयाग के एडीएम दीपेंद्र सिंह नेगी को हरिद्वार ट्रांसफर किया गया है. नैनीताल के एडीएम अशोक कुमार जोशी को ऊधमसिंह नगर को एडीएम बनाया गया है. राजस्व परिषद देहरादून में संबंध किए गए शिवकुमार बरनवाल को पिथौरागढ़ के एडीएम और पिथौरागढ़ के एडीएम फिंचाराम को नैनीताल के एडीएम पद पर भेज दिया गया है.