Uttarakhand Tunnel Rescue : There Will Be Success In Evacuating The Trapped Laborers, Rescue Work Is In The Final Stage – Uttarakhand Tunnel Rescue LIVE UPDATE : कुछ ही घंटों में टनल के अंदर से निकाले जा सकते हैं फंसे मजदूर
उत्तराखंड के उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सिल्क्यारा टनल में 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों को अब किसी भी वक्त सुरंग के बाहर निकाला जा सकता है. सभी मजदूरों के रेस्क्यू के लिए बुधवार देर रात से ही युद्ध स्तर पर काम चल रहा है. अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार रेस्क्यू टीम ने अमेरिकी ऑगर मशीन के जरिए टनल के एंट्री पॉइंट से 67 फीसदी से ज्यादा हिस्से तक ड्रिलिंग पूरी कर ली है. ऐसे में एक बार पाइप जैसे ही टनल के दूसरी तरफ निकलेगा, उसके बाद ही इन मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा.
Uttarakhand Tunnel Rescue LIVE UPDATE :
उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब आखिरी चरण में है. चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी के डीएम अभिषेस रुहेला घटनास्थल पर पहुंचे.
#WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Uttarkashi DM Abhishek Ruhela arrives at the site where efforts are underway to rescue the 41 trapped workers pic.twitter.com/jKjIKCKWSM
– ANI (@ANI) November 23, 2023
उत्तरकाशी के टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरी चरण में
उत्तरकाशी के टनल में बीते 11 दिनों से फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब आखिरी चरण में है. सूत्रों के अनुसार अब किसी भी वक्त सुरंग के अंदर से फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सकता है.