Uttarakhand shortage of ration in Kedarnath Dham priests accused of distribution
Kedarnath Dham News: उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के बीच राशन की किल्लत हो गई है. लोगों के पास जरुरत का सामान तक नहीं पहुँच रहा है. जिसकी वजह से यात्रियों को भी खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ रहा है. राशन की किल्लत होने से तीर्थपुरोहितों और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.
तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि बीते दिनों चिनूक हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ में राशन पहुंचाया गया था. राशन की बंदरबांट की गई और अब राशन का कहीं कुछ पता नहीं चल पा रहा है. जिसके बाद उन्होंने सरकार से राशन के ठीक से वितरण करने की बात कही है.
केदारघाटी में खाने-पीने की किल्लत
तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि 21 जुलाई को केदारनाथ के रास्ते में आपदा आने के कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए. रास्तों को ठीक करने का काम चल रहा है. इसी बीच केदारनाथ धाम में दुकानदार, तीर्थ पुरोहित, मंदिर समिति कर्मचारी और साधु-संत सभी के सामने राशन का संकट हो गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार को यहां राशन की व्यवस्था करनी चाहिए. रविवार को चिनूक से राशन आया था, लेकिन पता नहीं चल रहा है कि राशन कहां चला गया. जिसकी वजह से उनके सामने खाने-पीने के सामान का संकट तक खड़ा हो गया है. उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल खाद्यान्न उपलब्ध कराने की मांग की है.
दरअसल केदारघाटी में हाल ही में भारी बारिश और भूस्खलन आने की वजह से मोटर मार्ग और पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हालात इतने खराब है कि घोड़े और खच्चरों की आवाजाही भी नहीं हो पा रही है. यहीं नहीं ऊपर जो लोग रह रहे हैं उनके पास खाद्यान्न की आपूर्ति तक नहीं हो रही है. लोगों के पास राशन की किल्लत हो गई है.
उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और खराब मौसम की वजह से हाल बेहाल है. कई जगहों पर भूस्खलन होने की वजह से रास्ते बंद हो गए हैं. जिसकी वजह से आम लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं जरूरी सामान की भी कमी होने लगी है.
UP Weather Update: यूपी में अगले 4 दिन जमकर बरसेंगे बादल, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट