Fashion

Uttarakhand Rishikesh Youth Missing For 70 Days No Clue Found Parents Warn Of Suicide


Rishikesh News: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां बीते ढाई महीने से भी ज्यादा यानी कि 70 दिनों से एक युवक लापता हैं. इतना समय बीत जाने के बाद भी उस युवक का कोई पता नहीं चल सका है. ये युवक अपने माता पिता की इकलौती संतान है.

वहीं जवान बेटे के इतने दिनों से लापता होने के कारण माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल है. उन्होंने पुलिस से भी मदद मांगी थी पर युवक का अभी तक कोई पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि अगर उनका इकलौता बेटा जल्द ही घर न लौटा तो वो खुदकुशी कर लेंगे. लाचार माता-पिता का कहना है कि वह ऋषिकेश कोतवाली पुलिस से लेकर डीजीपी से अपने बेटे को तलाश करने के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक उनका बेटा नहीं मिला है.

मयंक कौशिक एक निजी क्लीनिक में काम करता था
यह मामला हनुमंतपुरम गंगानगर के रहने वाले 23 वर्षीय मयंक कौशिक की है जो ऋषिकेश के एक निजी क्लीनिक में काम करता था. वह 30 सितंबर की रात काम से वापस आया और खाना खाने के बाद टहलने के लिए घर से बाहर निकल गया. परिजनों ने बताया कि मयंक ने फोन करके उनसे कहा था कि वह टहलकर जल्दी लौट आएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. तब से उसका फोन भी ऑफ है.

मां ने बेटे के न मिलने पर खुदकुशी की दी है चेतावनी
पुलिस ने 01 अक्टूबर को बेटे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. युवक के पिता पंकज कौशिक और मां ने बेटे के न मिलने पर खुदकुशी की चेतावनी दी है. उधर पुलिस का कहना है कि युवक की खोजबीन जारी है. मयंक कौशिक के मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Article 370: संत समाज ने अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले का किया स्वागत, कहा- ‘विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *