Uttarakhand Questions on transfers of IFS officers in Forest Department and posts not given on seniority ann
Uttarakhand News: राज्य सरकार ने मंगलवार को वन विभाग में भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारियों के तबादलों की सूची जारी की. इस सूची में कई ऐसे फैसले सामने आए हैं, जिन पर अब सवाल उठने लगे हैं. कुछ अधिकारियों को उनकी वरिष्ठता के अनुरूप पद नहीं मिला, जबकि कुछ को अपेक्षाकृत अधिक जिम्मेदारी दी गई है.
सबसे अधिक चर्चा पीसीसीएफ कपिल लाल के तबादले को लेकर हो रही है. उन्हें एडिशनल पीसीसीएफ बना दिया गया, जो उनके वर्तमान पद से दो स्तर नीचे का पद है. वहीं, एडिशनल पीसीसीएफ निशांत वर्मा को भी एक पद नीचे कर दिया गया है. इसके विपरीत, मुख्य वन संरक्षक सुशांत पटनायक को पदोन्नत कर एपीसीसीएफ बना दिया गया है.
धर्मांतरण के मुद्दे पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की अहम टिप्पणी, कहा- इस्लाम धर्म में परिवर्तन तभी जब…
फेरबदल से कामकाज प्रभावित
इन तबादलों के बाद प्रशासनिक हलकों में वरिष्ठता और पदस्थापन की प्रक्रिया पर सवाल उठाए जा रहे हैं. सरकार की ओर से इस संबंध में अभी कोई औपचारिक बयान नहीं आया है, लेकिन विभागीय तबादलों को लेकर चर्चा जरूर तेज हो गई है. प्रशासनिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के फेरबदल से कामकाज की निरंतरता प्रभावित हो सकती है. अब देखना यह होगा कि सरकार इन सवालों पर क्या प्रतिक्रिया देती है.