Fashion

Uttarakhand Players created history in 38th National Games held in Uttarakhand won 102 medals ann


Uttarakhand News: उत्तराखंड में आयोजित 38 वें राष्ट्रीय खेल में 102 मेडल जीतकर उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है. प्रदेश को पहली बार राष्ट्रीय खेल की मेजबानी का अवसर मिला था, प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से लेकर प्रदेश के खिलाड़ियों का प्रदर्शन कैसे उत्कृष्ट हो. इस बात पर विशेष ध्यान दिया था, जिसके कारण ऐतिहासिक आयोजन में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर चार चांद लगा दिये. प्रदेश में हुए 38 वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 24 गोल्ड मेडल 35 सिल्वर मेडल और 43 ब्रॉन्ज मेडल जीत कर इतिहास रच दिया है. 

उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार प्रदेश के खिलाड़ियों ने इतने मेडल जीते हैं और अंक तालिका में उत्तराखंड सातवें पायदान पर रहा है. जबकि 37 वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड का प्रदर्शन बेहद खराब था, इसीलिए अंक तालिका में 25 वें स्थान प्राप्त किया था. वही 38 वें राष्ट्रीय खेल के प्रारंभ होने से महीनों पहले ही प्रदेश सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों को निखारने के लिए बाहर से कोच मंगवाने के साथ-साथ उनकी डाइट और ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दिया था. 38 वें राष्ट्रीय खेल में एसएससीबी ने 67 गोल्ड मेडल, 26 सिल्वर मेडल और 27 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने नाम 120 मेडल कर लिये. 67 गोल्ड मेडल समेत 120 मेडल जीतकर एसएससीबी 38 वें राष्ट्रीय खेल में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली टीम बन गई है.

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने रचा इतिहास
उत्तराखंड राज्य ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के इतिहास में उत्तराखंड ने पहली बार शतक लगाने में कामयाबी हासिल हुईं हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां एक तरफ प्रदेश में होने वाले राष्ट्रीय खेल के आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए बेहतरीन मैदान और सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. 

वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस कैसे अच्छी हो इसको लेकर भी सरकार की तरफ से काम किया गया, जिसका परिणाम यह रहा की पहली बार हमने 24 गोल्ड 35 सिल्वर और 43 ब्रॉन्ज मेडल के हासिल कर 102 मेडल जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले 37 वें राष्ट्रीय खेल हम 25 वें स्थान पर थे, इस बार हम 7 स्थान पर हैं. अगले राष्ट्रीय खेल में हम टॉप 5 में जगह बनाने का प्रयास करेंगे.

(वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Moradabad News: मुरादाबाद में पति ने की खुदकुशी, मरने से पहले बनाया Video, पत्नी को बताया जिम्मेदार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *