Fashion

Uttarakhand Nikay chunav bjp fielded vikas sharma from rudrapur friend of cm pushkar singh dhami ann


Uttarakhand News: उत्तराखंड बीजेपी ने 11 नगर निगमों में से छह पर अपने प्रत्याशी के नाम रविवार दोपहर को जारी कर दिए हैं. बीजेपी की दूसरी लिस्ट भी जारी हो सकती है जिसमें पार्टी देहरादून, हल्द्वानी, काशीपुर, ऋषिकेश और रुड़की नगर निगम के मेयर पद के लिए अपने प्रत्याशी के नाम घोषित कर सकती है.

विभिन्न पदों पर रह चुके प्रदेश मंत्री और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी माने जाने वाले विकास शर्मा को बीजेपी ने रुद्रपुर नगर निगम से मेयर पद का प्रत्याशी घोषित कर दिया है. विकास शर्मा ने अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत एबीवीपी से की थी. 2000 में सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर से छात्र संघ उपाध्यक्ष का चुनाव लड़कर जीत हासिल की. इसके साथ ही रुद्रपुर सिडकुल में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने के सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में शुरू हुए आंदोलन में अहम भूमिका निभाई. 2007 में पहली बार बीजेपी ने विकास को भाजयुमो प्रदेश संयोजक की जिम्मेदारी दी.

छात्र राजनीति से शुरू किया करियर

2010 में बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व में भाजयुमो जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी, इसके बाद विकास से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. कोविड 19 के दौरान रुद्रपुर में घर-घर राशन, मोदी रसोई के माध्यम से भोजन पहुंचाया, मास्क और सेनेटाइजर वितरित किया. कोविड काल में उनकी सेवा को देखते हुए बीजेपी द्वारा प्रदेश मंत्री बनाया गया, और 2022 में चंपावत से सीएम पुष्कर सिंह धामी के उपचुनाव जीतने के बाद विकास शर्मा को चंपावत जिले का प्रभारी नियुक्त किया गया.

टिकट मिलने पर यह बोले विकास शर्मा

विकास शर्मा ने एबीपी लाइव से खास बातचीत करते हुए कहा कि रुद्रपुर से तमाम कार्यकर्ताओं द्वारा मेयर पद के लिए दावेदारी पेश की गई थी. मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और सीएम पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने एक साधारण कार्यकर्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हम इस चुनाव को लड़ेंगे, और रुद्रपुर नगर निगम पर मेयर पद के साथ साथ अधिक से अधिक वार्डों में जीत हासिल करेंगे. (वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)

य़े भी पढ़ें- सपा सांसद बर्क और उनके पिता को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार, पहले भी जा चुका है जेल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *