Fashion

Uttarakhand Kashipur Police And Stf Busted Fake Cement Factory Ann


Uttarakhand News: उत्तराखंड एसटीएफ व काशीपुर पुलिस (Kashipur Police) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए काशीपुर (Kashipur) में संचालित नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, वहीं फैक्ट्री का मालिक फरार बताया जा रहा है. पुलिस को मौके से भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांडों के सीमेंट, खाली पट्टे और नकली सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्रवाई में जुट गई हैं. 

उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नकली सामान और उत्पादों के निर्माण व तस्करी की रोकथाम के लिए राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के दिशा निर्देश पर गठित उत्तराखंड एसटीएफ व काशीपुर कोतवाली पुलिस द्वारा एक संयुक्त ऑपरेशन के तहत इस कार्यवाई को अंजाम दिया गया.

नकली सीमेंट फैक्ट्री का भंडाफोड़

उत्तराखंड एसटीएफ को देर रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि काशीपुर क्षेत्र में चोरी छुपे एक नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. जिसके बाद टीम के द्वारा अल्ट्राटेक सीमेंट के प्रतिनिधियों व काशीपुर कोतवाली पुलिस को साथ लेकर काशीपुर के टांडा उज्जैन क्षेत्र में एक बड़े गोदाम में छापेमारी की, जहां पर एक नकली सीमेंट की फैक्ट्री संचालित होती पाई गई. फैक्ट्री परिसर में से दो ट्रक नकली सीमेंट से भरे हुए तथा फैक्ट्री के अंदर से भारी मात्रा में अलग-अलग ब्रांडों जैसे अल्ट्राटेक सीमेंट, बांगड़ सीमेंट तथा एसीसी कंपनी का नकली सीमेंट, व खाली पट्टे तथा नकली सीमेंट बनाने के उपकरण बरामद हुए. इस दौरान पुलिस ने मौके से कमल सागर नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया.

पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि फैक्ट्री का असली मालिक पत्थरखेड़ा थाना जिला रामपुर का रहने वाला वसीम है. वो फैक्ट्री में मुंशी और अन्य काम देखता है. मौके पर मौजूद अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक बोरियों पर अल्ट्राटेक सीमेंट डुप्लीकेट तरीके से छपवाए गए हैं और इन पर में जो बैच नंबर और एमआरपी अंकित निकली वह भी स्पष्ट नहीं है.

फैक्ट्री मालिक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नकली सीमेंट की फैक्ट्री का संचालन करने वाला व्यक्ति उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और आदतन अपराधी है उसके खिलाफ उत्तराखंड उत्तर प्रदेश में नकली सीमेंट की फैक्ट्री चलाने के अनेक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज है. जल्द ही वसीम को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के द्वारा अभियुक्त वसीम और कमल के खिलाफ की धारा 420, 467, 468, 471, आईपीसी की धारा 63, 65, कॉपीराइट एक्ट 1957 के तत्व धारा 102, 104 ट्रेडमार्क एक्ट 1999 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. 

एसपी काशीपुर अभय सिंह ने कहा टीम ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जल्द ही फैक्ट्री मालिक वसीम की गिरफ्तारी कल ली जाएगी. बिल्डिंग के मालिक का कहना है कि दो से ढाई महीने पहले ही ये लोग किराए पर यहां आए थे, तभी से ये काम यहां हो रहा था. मालिक ने बताया ता कि वो ऑफिशियल डीलर हैं इसलिए उन्हें शक नहीं हुआ. इस पूरे गैंग में जितने भी लोग हैं उन्हें गिरफ्तार कर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन मंदिरों में छोटे कपड़े पहन कर जाने पर प्रतिबंध, अध्यक्ष बोले- ‘देखकर आती है शर्म, आज के युवा…’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *