Uttarakhand heavy rain alert schools closed in Nainital and udham singh nagar ann
Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में 9 जुलाई के लिए एक बार फिर से मौसम विभाग ने भारी बारिश की अलर्ट जारी किया है, जिसके बाद कुमाऊं, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिले में स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई है. वहीं प्रशासन भी अलर्ट पर आ गया है. प्रदेश में पिछले छह दिनों से बारिश हो रही है, जिसकी वजह से कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति भी बन गई है. ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार हालात सामान्य किए जाने की कोशिशें की जा रही है.
उत्तराखंड आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने एबीपी लाइव से कहा, अब तक बाढ़ ग्रस्त इलाकों से 950 लोगों का रेस्क्यू कर सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है. बंद पड़ी सड़कों को खोलने के लिए 450 जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं. सैकड़ों बचावकर्मी तैनात किए गए हैं जो लगातार स्थिति पर नजर रख रहे हैं. फिलहाल स्थिति सामान्य है. कुछ जगहों पर गाड़ी बहने या फिर हल्की-फुल्की घटनाओं की खबर सामने आई है लेकिन हालात कंट्रोल में हैं.
अलर्ट मोड पर प्रशासन
आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है. सभी जिलों में अधिकारियों को चेतावनी जारी कर दी है कि अपने-अपने जिलों में पूरी तरह से नजर बना कर रखें. कर्मचारियों को 24 घंटे खोले रखने के आदेश जारी किए गए हैं. बारिश को देखते हुए हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.
बता दें कि उत्तराखंड में पिछले 6 दिनों से लगातार बारिश हो रही है. जिससे विभिन्न इलाकों में जल भराव की घटनाएं सामने आए हैं तो वही लगातार सड़कें बंद हो रही हैं इनमें के राज्य मार्ग तथा राष्ट्रीय मार्ग दोनों शामिल हैं. प्रशासन लगातार मार्ग खोलने का काम कर रहा है. प्रदेश में चल रही चार धाम यात्रा को कुछ समय के लिए होल्ड किया गया था लेकिन, अब उसे सुचारु कर दिया गया है फिर भी स्थिति को देखते हुए यात्रियों से सुरक्षित यात्रा करने के लिए निवेदन किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो.
उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में दो जिलों में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर 12वीं तक सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है. जो लोग फंसे हुए हैं उन्हें निकालने का काम किया जा रहा है.
हाथरस SIT ने सरकार को क्या बताया? इस साजिश की ओर किया इशारा, यहां पढ़ें पूरी रिपोर्ट