Uttarakhand : Guldar Took Away The Girl From The Courtyard Of The House, Injured Girl Found In The Bushes

गुलदार के हमले से बच्ची के गले में जख्म है.
श्रीनगर :
उत्तराखंड (Uttarakhand) के श्रीनगर गढ़वाल में गुलदार के आतंक का एक और मामला सामने आया है. श्रीकोट क्षेत्र में घर के आंगन से एक गुलदार बच्ची को उठा ले गया. घटना के बाद घर में कोहराम मच गया. बच्ची को बेहोशी की हालत में झाड़ियों से बरामद किया गया, जिसके बाद उसे श्रीनगर के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है.