Uttarakhand Global Investors Summit 2023 Amit Shah Praises CM Pushkar Singh Dhami
Uttarakhand Global Investors Summit 2023: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शनिवार को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के समापन पर पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री ने समापन सत्र को संबोधित किया. गृह मंत्री अमित शाह ने लक्ष्य से ज्यादा करार होने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शासन- प्रशासन को बधाई दी है. अमित शाह ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन अवसर पर वन अनुसंधान संस्थान देहरादून में बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में साढ़े तीन लाख करोड़ से अधिक के करार हुए हैं. उत्तराखंड सरकार ने दो लाख करोड़ के निवेश जुटाने का लक्ष्य रखा था. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट नये उत्तराखंड की अनन्त संभावनाओं को तलाशने की शुरूआत है.
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य अटल जी ने बनाया और मोदी जी ने इसे संवारा है. उनके नेतृत्व में राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है. उत्तराखंड को ईको फ्रेंडली तरीके से उद्योग जगत के साथ जोड़ा जा सकता है. अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने विश्वास के साथ कहा कि ये दशक उत्तराखंड का होगा. उत्तराखंड को विकास और दैवीय शक्ति का साथ प्राप्त है. मुख्यमंत्री धामी ने साथ में परफोर्मेंस को भी जोड़ा है. उन्होंने सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए चलाए गए अभियान की सफलता पर मुख्यमंत्री धामी और उत्तराखंड सरकार के प्रयास को सराहा.
UP News: ‘बहन मायावती का आभारी रहूंगा’, बसपा से निष्कासित होने के बाद दानिश अली की पहली प्रतिक्रिया