Uttarakhand Food Safety Department Team Action In Haridwar Seized And Destroyed Fake Sweets ANN
Uttrakhand News: नवंबर की शुरूआत के साथ ही देशभर में त्योहारी सीजन की शुरूआत हो गई है. ऐसे में आम लोगों की सेहत से खिलवाड़ करने को तैयार मिलावटखोरों का गिरोह देश के ज्यादातर जगहों पर सक्रिय हो जाता है. जिससे निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को अक्सर छापेमारी कर फर्जी और मिलावटी खाद्य सामग्री को पकड़ते देखा जाता है. ऐसा ही कुछ इन दिनों उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है.
उत्तराखंड में मावे और पनीर की मांग बढ़ने के साथ ही मिलावटखोरी का धंधा शुरू हो गया है. राज्य के हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र में आने वाली दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग अब सक्रिय हो गया है. जिसके चलते जॉइन्ट मजिस्ट्रेट रुड़की अभिनव शाह ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिलीप जैन के साथ मिलकर मंगलौर कस्बे के लंढौरा रोड पर मिठाइयों की दुकानों पर छापेमारी है.
भारी मात्रा में मिलावटी सफेद रसगुल्ले बरामद
खाद्य सुरक्षा विभाग की इस छापेमारी की कार्रवाई के दौरान लंढौरा कस्बे में नवाब मिठाई वाले कि दुकान से भारी मात्रा में मिलावटी सफेद रसगुल्ले पाए गए. जिस पर एक्सन लेते हुए उन्हें नष्ट करवाया गया. रूड़की जॉइन्ट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह के मुताबिक जैसे-जैसे दीपावली का त्योहार करीब आ रहा है, वैसे ही मिलावट खोर पूरी तरह से सक्रिय हो गए है और पनीर व रसगुल्ले जैसी मिठाइयों में मिलावट कर लोगों की सेहत से खेलने का काम किया जा रहा है.
नकली मिठाइयों को किया गया नष्ट
अभिनव शाह के अनुसार राज्य में मिलावटखोरी को रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम के साथ मंगलौर और लंढौरा में भारी मात्रा में खाद्य सामग्रियों के सेम्पल भरकर भारी मात्रा में फर्जी और नकली मिठाइयों को नष्ट करवाने का काम किया गया. अभिनव शाह ने बताया कि आगे भी यह काम लगातार जारी रहेगा और मिलावट खोरों को किसी कीमत पर नहीं बक्शा जाएगा.
यह भी पढ़ेंः
Uttrakhand News: हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग का मिलावटखोरी पर बड़ा एक्शन, चार कुंतल नकली पनीर किया नष्ट