Fashion

Uttarakhand Ex CM Daughter Arushi Nishank Defrauded 4 Crore Mumbai Producers Dehradun Police FIR ann


Uttarakhand News Today: उत्तराखंड की अभिनेत्री और फिल्म निर्माता अरुषि निशंक से चार करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. अरुषि निशंक उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी हैं. इस संबंध में देहरादून के कोतवाली शहर में मुंबई के दो फिल्म प्रोड्यूसर्स मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. 

आरोप है कि इन प्रोड्यूसर्स ने अरुषि निशंक को फिल्म में मुख्य भूमिका देने और निवेश पर बड़े मुनाफे का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया. अरुषि निशंक अपनी प्रोडक्शन कंपनी हिमश्री फिल्म्स के माध्यम से फिल्म निर्माण और अभिनय से जुड़ी हैं. अरुषि की शिकायत के अनुसार, मुंबई के प्रोड्यूसर्स मानसी और वरुण बागला ने उनसे संपर्क किया और खुद को मिनी फिल्म्स प्रा लि का निदेशक बताया.

फिल्म में लाभ और रोल का दिया लालच
अरुषि निशंक के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने उन्हें बताया कि वे “आंखों की गुस्ताखियां” नाम की फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, जिसमें शनाया कपूर और विक्रांत मैसी मुख्य भूमिकाओं में हैं. प्रोड्यूसर्स ने कहा कि इस फिल्म में एक और मुख्य भूमिका है, जिसे अरुषि को निभाने का प्रस्ताव दिया गया. हालांकि, इसके लिए शर्त रखी गई कि उन्हें पांच करोड़ रुपये का निवेश करना होगा, जिसके बदले में उन्हें फिल्म की कमाई में 20 फीसदी का हिस्सा मिलेगा.

आरोपियों ने की चार करोड़ की धोखाधड़ी
इतना ही नहीं आरोपी प्रोड्यूसर्स ने वादा किया गया कि अगर अरुषि को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई या वे संतुष्ट नहीं हुईं, तो उनकी राशि 15 फीसदी ब्याज के साथ लौटा दी जाएगी. इन आश्वासनों पर विश्वास करते हुए 9 अक्टूबर 2024 को हिमश्री फिल्म्स और मिनी फिल्म्स के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ. 

इसके बाद 10 अक्टूबर 2024 को अरुषि निशंक ने पहली किश्त के रूप में 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया. बाद में अलग-अलग दबावों और बहानों से उनसे 27 अक्टूबर 2024 को 25 लाख रुपये, 30 अक्टूबर 2024 को 75 लाख रुपये और 19 नवंबर 2024 को 1 करोड़ रुपये और लिए गए. इस तरह कुल मिलाकर उनसे चार करोड़ रुपये की राशि ली गई.

सीएम को बुलाकर जीता विश्वास
विश्वास बढ़ाने के लिए प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के सेट पर एक भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी भाग लिया. इससे अरुषि का विश्वास और मजबूत हुआ और उन्होंने निवेश जारी रखा.

समय के साथ अरुषि को प्रोड्यूसर्स की गतिविधियों पर संदेह हुआ, क्योंकि फिल्म निर्माण में कोई ठोस प्रगति नहीं हो रही थी. जब उन्होंने अपनी निवेश की गई राशि को वापस करने की मांग की, तो प्रोड्यूसर्स ने टालमटोल करना शुरू कर दिया. इससे अरुषि को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है.

पुलिस जांच में जुटी
इसके बाद अरुषि निशंक ने देहरादून के कोतवाली शहर में मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वे सभी सबूतों की जांच कर रहे हैं और आरोपियों की तलाश में हैं.

यह घटना फिल्म उद्योग में होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं की एक और कड़ी है, जहां नए या अनुभवहीन कलाकारों को बड़े अवसरों का लालच देकर ठगा जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे मामलों से बचने के लिए कलाकारों को किसी भी निवेश या अनुबंध से पहले पूरी जांच-पड़ताल करनी चाहिए और कानूनी सलाह लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में फिर से लगी आग, चक्रपाणि महाराज के टेंट का सामान जलकर हुआ खाक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *