Uttarakhand Due heavy rains bridge Almora Ranikhet collapsed traffic diverted CM Pushkar Dhami gave instructions
Uttarakhand Monsoon News: उत्तराखंड में मानसून की बारिश कहर बनकर टूट पड़ी है. पहाड़ से लेकर मैदान तक हर जगह तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर पहले से ही अलर्ट जारी किया था. अल्मोड़ा-रानीखेत में भारी बारिश के कारण रामनगर – भतरौंजखान मोटर मार्ग पर मोहान के पास पुल टूटकर नदी में गिर गया. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अधिकारियों को उचित निर्देश भी दिए है कि जो लोगों को बारिश से नुकसान हो रहा है. उनकी हर संभव मदद की जाए.
पुल गिरने की वजह से रामनगर से वाया मोहान रानीखेत-अल्मोड़ा को जोड़ने वाला प्रमुख मार्ग बंद हो गया है. इसके बाद यहां यातायात को डायवर्ट कर दिया गया है. इस मार्ग से जाने वाले वाहन अब रामनगर से मोहान और मोहान से चिमटाखाल होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
मुख्यमंत्री धामी की हालात पर नजर
प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी हालात पर नजर बनाए हैं. उन्होंने आपदा विभाग और आपदा कंट्रोल रूम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अलर्ट मोड पर रहने के आदेश जारी कर दिए हैं. आपदा प्रबंधन और आपदा कंट्रोल रूम के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को भी अलर्ट मोड पर रहने के आदेश दिए गए हैं.
कई नदियों का बढ़ा जलस्तर
वहीं प्रदेश में अलकनंदा, मंदाकिनी, काली, गंगा सहित सभी नदियों का जलस्तर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तेजी से बढ़ रहा है. गंगा नदी जहां ऋषिकेश में खतरे के निशान के करीब है, तो वहीं काली नदी और अलकनंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जो लोग नदियों के किनारे या उसके आसपास रह रहे हैं उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें: सीएम योगी की नजर पड़ी, अब सड़क नहीं पक्के मकान में रहेगा मंजू का परिवार, बोलीं- ‘धन्य हैं महाराज जी’.