Uttarakhand Diwali 13 cities were tested 288 AQI Dehradun level reached ann
Uttarakhand AQI: उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश के 13 शहरों की दीपावली से 15 दिन पहले ही मॉनिटरिंग शुरू कर दी थीं. इस शहरों में प्रदेश की राजधानी के साथ ही कुमाऊं और गढ़वाल के 12 अन्य शहरों के नाम भी शामिल थें. 31 अक्टूबर को दीपावली के दिन सूबे की राजधानी देहरादून का औसत एक्यूआई लेवल 300 के करीब पहुंच गया था, जो काफी खराब माना जाता हैं.
दीपावली को देखते हुए उत्तराखंड में 15 दिन पहले से प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, गोपेश्वर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, काशीपुर और रुद्रपुर की निगरानी रखीं जा रहीं थीं. इस साल 31 अक्टूबर को देहरादून का औसत एक्यूआई लेवल 288 तक पहुंच गया था, जो काफी खराब माना जाता है. इसके साथ ही उधम सिंह नगर काशीपुर क्षेत्र का औसत एक्यूआई लेवल 262, रुद्रपुर का औसत एक्यूआई लेवल 252 तक पहुंच गया.
औसत एक्यूआई लेवल 262 दर्ज हुआ
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के उधम सिंह नगर जिले के अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया कि दीपावली के दिन रुद्रपुर का औसत एक्यूआई लेवल 252 और काशीपुर का औसत एक्यूआई लेवल 262 दर्ज हुआ है. इस साल काशीपुर का औसत एक्यूआई लेवल सबसे ज्यादा था. उन्होंने बताया कि धनतेरस से लेकर दीपावली तक लगातार प्रदूषण स्तर में वृद्धि हुई है. प्रदेश की राजधानी देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, गोपेश्वर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, काशीपुर और रुद्रपुर की निगरानी की गई थी.
उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 31 अक्टूबर को उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के जिला अस्पताल एक्यूआई 252 और काशीपुर सरकारी अस्पताल का एक्यूआई 200, जीजीआईसी एक्यूआई 324 आया था. जबकि काशीपुर का औसत एक्यूआई 262 था. एक्यूआई लेवल को कम करने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा ड्रोन की मदद से पानी गिराया गया था, इसके बाद भी दीपावली पर रुद्रपुर की तुलना में काशीपुर का एक्यूआई लेवल ज्यादा था.
ये भी पढ़ें: UP Teacher Recruitment: यूपी में शिक्षक भर्ती का इंतजार खत्म! सीएम के ऐलान के बाद तैयारी शुरू, आने वाले हैं अच्छे दिन