Uttarakhand ATM Loot Miscreants Uprooted ATM Machine In Roorkee Ann
Uttarakhand ATM Loot: उत्तराखंड में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह पुलिस की जरा भी परवाह नहीं करते. उत्तराखंड के रुड़की से ताजा मामला सामने आया है. जहां पर कुछ बदमाश देर रात एसबीआई की एटीएम मशीन को उखाड़कर अपने साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में उठा ले गए. बताया जा रहा है कि मशीन के अंदर लाखों रुपये की नगदी थी. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि एटीएम के बाहर एक कार खड़ी है और अंदर से बदमाश मशीन को उखाड़कर लेकर आते हैं. स्कार्पियो सवार ये बदमाश देर रात एसबीआई के एटीएम की मशीन को गैस कटर की मदद से काटकर ले गए. एटीएम में लाखों का कैश रखा था. मामले की जानकारी लगने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है.
सुबह मिली एटीएम लूट की जानकारी
सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ढंडेरा स्थित नगर पंचायत के पास भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम लगा हुआ है. बताया गया है कि देर रात्रि स्कार्पियो सवार बदमाश आए और एटीएम मशीन को गैस कटर की मदद से काटकर ले जाने में कामयाब रहे. एटीएम मशीन को काटकर लेकर जाने की जानकारी सुबह के समय लगी. जब लोग घूमने के लिए निकले हुए थे.
उत्तराखंड के रुड़की मे देर रात बेखौफ़ बदमाश लाखों रूपये कैश से भरी एसबीआई मशीन उखाड़ कर हुए फरार,स्कोरप्यो सवार बदमाशों ने दिया बड़ी घटना को अंजाम, सीसीटीवी कैमरे मे कैद हुई वारदात, जानकारी के मुताबिक लाखों के कैश से भरी थी एटीएम मशीन,रुड़की लकसर मार्ग ढंढेरा मे हुई वारदात से… pic.twitter.com/3icKh6E194
— Danish Khan (@danishrmr) December 16, 2023
पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी
इसके बाद किसी ने मामले की जानकारी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस में हडकंप मच गया. आनन-फानन में सिविल लाइन कोतवाल मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश करने में जुटी है.
ये भी पढ़ें-