Uttarakhand: हिंदी में होगा MBBS का पाठ्यक्रम, 10 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह करेंगे शुरुआत
<p style="text-align: justify;"><strong>Dehradun News:</strong> देश के गृह मंत्री अमित शाह 10 नवंबर को देहरादून पहुंचने वाले हैं. देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में शुरू होने वाले हिंदी पाठ्यक्रम की शुरुआत अमित शाह के हाथों होगी. बता दें कि उत्तराखंड में भी मध्य प्रदेश की तर्ज पर अब एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी पाठ्यक्रम के अनुसार कराई जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं 10 नवंबर को गृह मंत्री अमित शाह देहरादून पहुंचने वाले हैं. उनके पहुंचने के बाद दून मेडिकल कॉलेज में एक कार्यक्रम में इस पाठ्यक्रम की शुरुआत कराई जाएगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ उनकी कैबिनेट के कई मंत्री शामिल होंगे.</p>
<p style="text-align: justify;">उत्तराखंड में एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी पाठ्यक्रम के अनुसार करने की मांग पिछले कई सालों से चल रही थी. जिसे लेकर उत्तराखंड सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. अब एमबीबीएस की पढ़ाई उत्तराखंड में भी हिंदी पाठ्यक्रम के अनुसार कराई जाएगी. इसके लिए स्वास्थ मंत्री धन सिंह रावत ने प्रयास किए थे. इसके बाद उत्तराखंड में भी एमबीबीएस की पढ़ाई हिंदी पाठ्यक्रम के अनुसार शुरू की जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>हिंदी माध्यम में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">जिसकी शुरुआत देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कराई जाएगी. यह कार्यक्रम 10 नवंबर को दून मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. यह कार्यक्रम पहले ही होना था लेकिन पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के चलते थोड़ा लेट हो गया. फिलहाल 10 नवंबर को इस कार्यक्रम में हिंदी पाठ्यक्रम के अनुसार एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की जाएगी. हिंदी में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू होने के बाद अगले 1 साल तक मध्य प्रदेश में पढ़ाई जाने वाली किताबों को उत्तराखंड के छात्र पढ़ेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>10 नवंबर को होगी शुरुआत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उत्तराखंड सरकार ने राज्य में एमबीबीएस में हिंदी की पढ़ाई शुरू करने से पहले कुछ डॉक्टर और शिक्षकों को मध्य प्रदेश भेजा था. ताकि वहां पर चल रही एमबीबीएस की हिंदी में पढ़ाई किस प्रकार से कराई जा रही है, उसका अध्ययन हो सके. वहां से कुछ डॉक्टर और प्रोफेसर जाकर इस पूरी व्यवस्था को देखकर उसे किस प्रकार से उत्तराखंड में लागू करना है, इस पर रिसर्च कर वापस आए हैं. अब जल्दी ही उत्तराखंड में भी छात्र हिंदी पाठ्यक्रम के अनुसार एमबीबीएस की पढ़ाई कर सकेंगे. इसकी शुरुआत 10 नवंबर को हो जाएगी.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः </strong><br /><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/allahabad-high-court-decision-reserved-up-congress-chief-ajay-rai-gangster-case-ann-2531727"><strong>UP News: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की बढ़ेंगी मुश्किलें या मिलेगी राहत? गैंगस्टर मामले में कोर्ट का फैसला सुरक्षित</strong></a><br /><br /></p>
Source link