Uttarakhand: भारी बारिश के कारण पागलनाला के पास सड़क पर आया मलबा, बंद हुआ बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग
<p style="text-align: justify;"><strong>Uttarakhand News:</strong> उत्तराखंड में मानसून की शुरुआत के साथ ही भारी बारिश का कहर देखा गया था. जिसके कारण पहाड़ी राज्य में कई जगहों पर भूस्खलन के कारण सड़कें बंद रही, वहीं कई लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ भी धोना पड़ा. मौसम विभाग ने एक बार फिर से उत्तराखंड में भारी बारिश का अनुमान जताया है. वहीं एक बार फिर से भारी बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला के पास मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल हाल ही में मानसून के आने के साथ ही उत्तराखंड में हुई मुसलाधार बारिश के बीच कई जगहों पर भुस्खलन देखा गया. वहीं कुछ जगहों पर नाले उफान पर रहने के कारण सड़कों पर मलबा आ गया था. फिलहाल मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इस बीच खबर मिल रही है कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला के उफान पर बहने से सड़क पर मलबा आ जाने से सड़क मार्ग बंद हो गया है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला के पास लगातार मलबा आने के कारण सड़क मार्ग अवरूद्ध है। <a href="https://t.co/ufy1d0WVjf">pic.twitter.com/ufy1d0WVjf</a></p>
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) <a href="https://twitter.com/chamolipolice/status/1700747805738893571?ref_src=twsrc%5Etfw">September 10, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">चमोली पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है. चमोली पुलिस के एक्स सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पागलनाला के पास ऊपर से नीचे की ओर आ रहे मलबे को देखा जा सकता है. इस दौरान सड़क बंद होने से यात्रियों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. वहीं जेसीबी के जरिए सड़क मार्ग को खोले जाने का प्रयास लगातार जारी है.</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="hi">𝐑𝐨𝐮𝐭𝐞 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞<br /><br />बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमेडा व छिनका के पास लगातार भारी वर्षा के कारण मलबा आने से यात्रा मार्ग अवरूद्ध है।<br />यात्रियों/पर्यटकों से चमोली पुलिस का विनम्र निवेदन है के मौसमनुसार सावधानी से यात्रा कर । <a href="https://t.co/RXSSB8rLX5">pic.twitter.com/RXSSB8rLX5</a></p>
— Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) <a href="https://twitter.com/chamolipolice/status/1700682769679204516?ref_src=twsrc%5Etfw">September 10, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सावधानी से यात्रा करने की अपील</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके साथ ही एक अन्य वीडियो शेयर कर चमोली पुलिस ने जानकारी दी है कि कमेडा व छिनका के पास लगातार भारी बारिश होने के कारण सड़क पर आए मलबे से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है. पुलिस ने यात्रियों/पर्यटकों से निवेदन करते हुए कहा है कि वह मौसम की जानकारी लेकर ही सावधानी से अपनी यात्रा करें. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें:</strong><br /><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/dehradun-pushkar-singh-dhami-laid-the-foundation-stone-of-yamuna-bank-in-haripur-ann-2489617"><strong>Dehradun: CM धामी ने हरिपुर के यमुना घाट का किया शिलान्यास, कहा- विकास के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाएगी सरकार</strong></a><br /><br /></p>
Source link