Uttar Pradesh RERA Said Sarvottam World Nyoda Scheme Is Fake Appeals To Buyers Not To Invest
UP News: उत्तर प्रदेश रेरा (UP RERA) ने सर्वोत्तम वर्ल्ड (Sarvottam World) प्रमोटर के विज्ञापन को भ्रामक और कपटपूर्ण बताया है. इसके साथ ही एडवाइजरी जारी करते हुए खरीदार और निवेशकों को आगाह किया है कि इस प्रोजेक्ट में बिल्कुल निवेश न करें. क्योंकि, इसने सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से जो प्रचार-प्रसार किया है और उसमें रेरा का नंबर इस्तेमाल किया जा रहा है, वह अन्य प्रोजेक्ट का है.
यूपी रेरा के सचिव प्रमोद कुमार उपाध्याय ने बताया कि जांच पड़ताल में जानकारी हुई कि एक प्रमोटर सर्वोत्तम वर्ल्ड की ओर से ‘न्योडा’ नाम की एक हाई-टेक टाउनशिप में ‘मेगापोलिस, सर्वोत्तम मेगापोलिस’ नाम की रियल एस्टेट परियोजना का विज्ञापन किया जा रहा है. ये विज्ञापन मीडिया के सभी मंचों- समाचार पत्र, रेडियो, डिजिटल आदि पर प्रसारित और प्रचारित किया जा रहा है. संबंधित विज्ञापन पूर्णतः भ्रामक और कपटपूर्ण है.
कोई परियोजना रेरा में पंजीकृत नहीं
विज्ञापन में प्रस्तुत विवरण के अनुरूप कोई परियोजना रेरा में पंजीकृत नहीं है. विज्ञापन में दिए गए तीनों पंजीयन संख्या- यूपीरेराजे 10825, यूपीरेराजे 10851 और यूपीरेराजे 11033 अन्य प्रोमोटर, मेसर्स उत्तम स्टील एंड एसोसिएट (कन्सॉर्श्यम) और मेसर्स अंसल हाई-टेक टाउनशिप, के नाम पर दर्ज हैं. प्रमोटर का विज्ञापन रेरा अधिनियम के प्राविधान का उल्लंघन है. इस प्रकार के विज्ञापन से रियल एस्टेट के हितधारकों और खरीदारों के साथ धोखाधड़ी होने की संभावना रहती है.
बिल्डरों के लिए जारी की चेतावनी
दूसरी तरफ यूपी रेरा में पंजीकरण कराने के बाद बिल्डरों के मोबाइल नंबर बंद हो जाते हैं. खरीदारों के साथ-साथ यूपी रेरा भी बिल्डरों के नंबर पर संपर्क नहीं कर पाता. इसके साथ-साथ प्रोजेक्ट के बारे में दी जाने वाली जानकारी के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर भी अक्सर बंद पाए जाते हैं. इन सब को देखते हुए बिल्डरों के लिए अब यूपी रेरा की तरफ से चेतावनी जारी की गई है और उनसे उनके हेल्पलाइन नंबर के मासिक कॉल रिकॉर्ड का डाटा भी मांगा गया है.