Fashion

Uttar Pradesh Ration Card Holders Can Complete KYC Till May Last on Free Ration Scheme


Uttar Pradesh News Today: होली और रमजान पर राशन कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने राशन कार्डों के केवाईसी कराने की तारीख बढ़ा दी है, जिसके बाद राशन कार्ड धारकों के सदस्यों को दो महीने की मोहलत मिल गई है. हालांकि गरीबों और जरूरतमंदों को अनाज योजना के लिए केवाईसी कराना अनिवार्य कर दिया गया है.

राशन कार्ड धारकों की सभी यूनिटों की केवाईसी शत-प्रतिशत कराने को लेकर शासन की तरफ से निर्देश जारी किया गया है. पूर्ति विभाग ने इसकी आखिरी तारीख दो महीन बढ़ाकर 31 मई तय की है. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जरूरतमंदों को दिए जा रहे मुफ्त अनाज में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह प्रक्रिया अनिवार्य की गई है.

गोंडा में 73.61 फीसदी KYC पूरी
सभी कार्डधारकों को समय सीमा के भीतर अपने राशन कार्ड से जुड़े सदस्यों की केवाईसी हर हाल में पूरी करानी होगी. इस संबंध में डीएसओ दिनेश प्रताप सिंह ने बताया इसके तहत गोंडा जिले में अब तक 73.61 फीसदी लोगों की केवाईसी कराई जा चुकी है. उन्होंने कहा कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों व पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश जारी किए गए हैं.

मीडिया में छपी खबर के मुताबिक, गोंडा जिले में पात्र गृहस्थी के लगभग 5.5 लाख और अंत्योदय योजना के 65 हजार कार्डधारक हैं, जिनकी कुल यूनिट संख्या 26.58 लाख है. रिपोर्ट के अनुसार, 5 मार्च तक इनमें से करीब 19.24 लाख यूनिटों की केवाईसी पूरी हो चुकी है. 

केवाईसी में आ रही परेशानी!
केवाईसी प्रक्रिया के तहत कोटेदार घर-घर जाकर लोगों की पहचान सत्यापित कर रहे हैं, लेकिन कई लाभार्थियों के अंगूठे का मिलान न होने से परेशानी हो रही है. इसकी वजह से उनकी केवाईसी लंबित है. दूसरी तरफ आपूर्ति विभाग रोजाना प्रगति की निगरानी कर रहा है और कोटेदारों को प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 69000 शिक्षक भर्ती: होली पर अन्न त्याग कर अभ्यर्थियों का अनोखा विरोध, सरकार पर लगाए बड़े आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *