Fashion

Uttar Pradesh Police Removed Encroachment From Mafias In Bulandshahr Ann


UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गुंडों, माफियाओं और तस्करों पर प्रशासन की कार्रवाई जारी है. बुलंदशहर में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर अपराधियों पर कहर बनकर टूटा है. प्रशासन ने गौतस्करों पर कार्रवाई करते हुए. उनके कब्जे से 10 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति उनके कब्जे से मुक्त कराई है. साथ ही उनके ठिकानों को भी नेस्तनाबूद कर दिया.

अवैध निर्माण को किया नेस्तनाबूद
बुलन्दशहर में लगातार गुंडे माफिया और गौतस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन कार्रवाई करते हुए संपत्ति जब्त कर रहा है. वहीं इन गुंडे माफिया द्वारा कब्जाई गई संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलाकर उन्हें कब्जा मुक्त कर रहा है. ताजा मामला खुर्जा देहात क्षेत्र के गांव इस्लामाबाद का है. जहां पर कुख्यात गौतस्कर आरिफ द्वारा ग्राम पंचायत के कब्जाई गई करोड़ों रुपये की जमीन को मुक्त कराया.

गौतस्कर आरिफ की 10 करोड़ से अधिक कीमत की सम्पत्ति पर बुलडोजर चलाकर उसको कब्जा मुक्त करवाया गया. अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि गौतस्कर आरिफ ने ग्राम समाज की 16 बीघा जमीन में अवैध रूप से निर्माण किया था. जिसको पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया. सीओ वरुण कुमार और एसडीएम खुर्जा राकेश सिंह की अगवाई में तीन बुलडोजर और आधा दर्जन ट्रैक्टरों की मदद से जमीदोंज कर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया.

आरोपी पर दर्ज हैं लूट-हत्या के 55 केस
सीओ खुर्जा वरुण कुमार ने बताया कि थाना खुर्जा देहात जनपद बुलंदशहर से संबंधित प्रकरण है. थाना खुर्जा देहात में एक आपराधिक माफिया जिसका नाम हाजी आरिफ है. जो थाना खुर्जा देहात के गांव इस्लामाबाद का रहने वाला था. उसके  खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में लगभग 55 मुकदमे दर्ज हैं. जिनमें गौकशी से संबंधित, हत्या, लूट, डकैती, गैंगस्टर अधिनियम के अंतर्गत विभिन्न मुकदमे पंजीकृत हैं.

उन्होंने बताया कि उसके द्वारा काली कमाई से यहां एक ग्राम समाज की जमीन अवैध रूप से कब्जा करके एक अहाता का निर्माण किया गया था. जिसमें मुख्य रूप से वो अपनी अवैध गतिविधियां जो थी गोकशी से संबंधित उसका संचालन किया जाता था. इस पूरी अवैध काली कमाई से निर्मित इस पूरे अहाते को पुलिस और प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया. इस पूरी संपत्ति की कीमत लगभग 10-12 करोड़ रुपए होगी, जिसमें इसने अवैध कब्जा कर रखा था.

ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी परिसर के सील ‘वजूखाने’ का भी होगा ASI सर्वे? कोर्ट ने सुनाया ये फैसला



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *