Uttar Pradesh Police Illegal Liquor Seized Heavy Quantity Of Liquor Mafia In Basti Ann
Basti Illegal Liquor Seized: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती (Basti) में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आबकारी विभाग ने शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में कच्ची शराब (Illegal Liquor) जब्त की है. पुलिस ने बताया कि शराब माफियाओं ने नाव में शराब छिपाकर रखी हुई थी. आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
नाव में छिपा रखी थी शराब
आबकारी विभाग ने माझा क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान कच्ची शराब का जखीरा बरामद किया है. चौंकान वाली बात यह है कि जिस तरह से यह शराब छिपाई गई थी उसे देखकर तो यही लगता था कि आबकारी पुलिस डाल-डाल तो शराब माफिया पात-पात की तरह काम कर रहे हैं.
पुलिस ने बताया कि शराब माफिया ने शराब को एक बोरी में भरकर इस तरह से नाव में छिपाया था कि किसी को इसकी भनक भी न लगे. माफियाओं ने नाव में न सिर्फ शराब को छिपाया बल्कि नाव को उल्टा करके रस्सी के सहारे डूबो दिया. जिससे किसी को यह पता न चल सके कि यहां शराब भी छिपाई गई थी.
आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र प्रताप सिंह से इस कार्रवाई को लेकर बताया कि एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. छावनी थाना क्षेत्र के सरयू नदी के माझा इलाके में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा था. जिसकी जानकारी होते ही छापेमारी करके कार्रवाई की गई है.
उन्होंने कहा कि कच्ची शराब के माफियाओं के इस नायाब तरीके को देखकर हर कोई हैरान है कि जिस तरह से शराब माफिया शराब को छिपाने के लिए नए-नए पैंतरे आजमा रहे हैं है, उससे तो यही लगता है कि आने वाले समय में शराब माफियाओं से निपटने के लिए आबकारी विभाग को उनके पैंतरे से आगे की सोचनी पड़ेगी तभी कच्ची शराब पर विभाग लगाम लगा पाएगा.
ये भी पढ़ें: UP News: दो जन्म प्रमाण पत्र केस में अब्दुल्ला आजम रखेंगे अपना पक्ष, 11 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई