Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath visit to mp मdiscussion on Simhastha 2028
CM Yogi Visit MP: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां एमपी के सीएम मोहन यादव द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया. योगी आदित्यनाथ के साथ सीएम मोहन यादव की सिंहस्थ 2028 के आयोजन को लेकर चर्चा हुई. इस मुलाकात के संबंध में सीएम मोहन यादव ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी है.
सीएम मोहन यादव के मुताबिक, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ विभिन्न विषयों जैसे सिंहस्थ 2028 पर सार्थक चर्चा आनंददायक रही. बीते शनिवार को सीएम मोहन यादव अपने कैबिनेट और परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचे थे, जहां उन्होंने महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी. उनके साथ राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद थे. राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी अपने कैबिनेट के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गए थे. सीएम मोहन यादव के साथ राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा की महाकुंभ स्नान की कई तस्वीरें सामने आई थी.
भोपाल निवास पर पधारे उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का आत्मीय स्वागत किया, विभिन्न विषयों जैसे सिंहस्थ 2028 पर सार्थक चर्चा आनंददायक रही।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री श्री @swatantrabjp जी एवं मध्यप्रदेश भाजपा प्रभारी श्री… pic.twitter.com/TooFsah6Jv
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 14, 2025
सीएम मोहन यादव ने महाकुंभ के आयोजन पर सीएम योगी को दी बधाई
इस दौरान सीएम मोहन यादव ने महाकुंभ के सफल आयोजन को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ भी की थी और उन्हें इस भव्य आयोजन को लेकर बधाई थी. भोपाल में शुक्रवार को हुई मुलाकात सिंहस्थ पर चर्चा हुई.
सिहंस्थ 2028 का आयोजन
साल 2028 में उज्जैन में इसी प्रकार के भव्य महाेत्सव सिहंस्थ 2028 का आयोजन होने जा रहा है. मध्य प्रदेश सरकार इसकी तैयारियों में जोर शोर से जुट चुकी है. सरकार इसके सफल आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध है और इसमें किसी तरह की कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. उज्जैन में सिहंस्थ को लेकर रास्तों के चौड़ीकरण का काम शुरू कर दिया गया है और अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं.
अतिक्रमण के खिलाफ सरकार के अभियान का स्थानीय स्तर पर विरोध भी हो रहा है, हालांकि मोहन यादव सरकार का कहना है कि सिंहस्थ में साधु-संतों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, इसके साथ ही सीएम ने यह भी स्प्ष्ट किया है कि सरकार हरेक कार्य पर नजर रख रही है, इसलिए नागिरकों को भी किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी. सरकार इसका पूरा ख्याल रखेगी.
ये भी पढ़ें-