Uttar Pradesh By Election Rahul Gandhi Eying On Akhilesh Yadav As Ajay Rai is Claiming 5 Seats For Congress
Ajay Rai On UP By Election: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने को हैं, ऐसे में सत्ताधारी एनडीए गठबंधन और विपक्षी INDIA गठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर रस्साकसी चल रही है. इन सब के बीच INDIA गठबंधन में शामिल कांग्रेस ने अपनी सीटों को लेकर दावा किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार (09 अगस्त) को कहा कि कांग्रेस पार्टी 5 सीटों पर अपना दावा कर रही है. इसको लेकर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट भेज दी गई है.
अजय राय ने कहा, “उत्तर प्रदेश में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 5 सीटें ऐसी हैं जहां पर सपा के ही विधायकों के सांसद बनने की वजह से चुनाव होगा. इन सीटों पर सपा ही चुनाव लड़ेगी और उसी के प्रत्याशी उतारे जाएंगे लेकिन जो सीटें बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के कारण खाली हुई हैं उन पर कांग्रेस ने अपना दावा किया है. इन सीटों को लेकर प्रस्ताव बनाकर केंद्रीय नेतृत्व का भेज दिया गया है. अब राष्ट्रीय नेतृत्व तय करेगा कि किन सीटों पर किसको चुनाव लड़ना है.”
किन 5 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस
अजय राय के मुताबिक, बिजनौर की मीरापुर, गाजियाबाद, अलीगढ़ की खैर, प्रयागराज की फूलपुर और मिर्जापुर की मझवां सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ना चाहती है. इन 5 सीटों में से 3 सीटों पर बीजेपी विधायकों ने इस्तीफा दिया है जिनमें गाजियाबाद, फूलपुर और खैल सीट शामिल हैं. वहीं, मझवां निषाद पार्टी और मीरापुर में आरएलडी के विधायकों ने इस्तीफा दिया है.
सपा विधायकों ने किन 5 सीटों से दिया इस्तीफा?
इसके बाद उन 5 सीटों की बात करते हैं जिन पर सपा विधायकों ने इस्तीफा दिया है. उनमें मैनपुरी की करहल, अयोध्या की मिल्कीपुर, संभल की कुंदकरी, अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट सपा विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुईं वहीं, कानपुर की शीशामऊ सीट विधायक इरफान सोलंकी को सजा मिलने के बाद खाली हुई.
किस सीट पर कौन विधायक रहा?
करहल- अखिलेश यादव, गाजियाबाद- अतुल गर्ग, खैर- अनूप प्रधान वाल्मीकि, मिल्कीपुर- अवधेश प्रसाद, मीरापुर- चंदन चौहान, कुंदकरी- जियाउर्रहमान बर्क, फूलपुर- प्रवीण पटेल, कटेहरी- लालजी वर्मा, मझवां- विनोद बिंद और शीशामऊ- इरफान सोलंकी (सजा मिलने के बाद खाली हुई).
ये भी पढ़ें: Manish Sisodia Bail: ‘बेल नॉट जेल, लेकिन…’, सिसोदिया की सुप्रीम जमानत पर क्या बोले शशि थरूर?