News

USAID funded 7 projects in india Finance Ministry says not related to voter turnout donald trump


USAID Controversy: अमेरिकी यूएसएआईडी फंडिंग को लेकर भारत में राजनीति गरमाई हुई है.  वित्त मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि USAID ने 2023-24 में 750 मिलियन यूएस डॉलर की 7 परियोजनाओं को फंडिंग किया है, लेकिन इसमें वोटर टर्नआउट के नाम पर किसी प्रोजेक्ट में फंड नहीं मिला. जिन परियोजनाओं के लिए फंडिंग दी गई उसमें कृषि और खाद्य सुरक्षा, सस्टेनेबल फॉरेस्ट एंड हाइजीन के लिए साझेदारी, अक्षय ऊर्जा के कॉमर्शियलाइजेशन और इनोवेशन के लिए साझेदारी, स्वास्थ्य प्रोजेक्ट के लिए समझौता, आपदा प्रबंधन, एनर्जी के क्षेत्र में इनोवेशन से जुड़े प्रोजेक्ट शामिल हैं.

‘मतदान फीसदी बढ़ाने से जुड़ा प्रोजेक्ट नहीं’

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त मामलों का डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक अफेयर्स ने 2023-24 में यूएसएआईडी फंडिंग के लेकर रिपोर्ट जारी किया है. इसमें साफ बताया गया है कि जिन सात प्रोजेक्ट्स को फंडिंग हुई है, उसमें एक भी चुनावों या मतदान फीसदी बढ़ाने से जुड़ी नहीं थी. रिपोर्ट में कहा गया कि साल 1951 से भारत को अमेरिका से मदद मिलनी शुरू हुई थी. 

डोनाल्ड ट्रंप ने उठाए सवाल 

यूएसएआईडी की ओर से अभी तक भारत को 555 परियोजनाओं के लिए 1700 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद मिल चुकी है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए यूएसएआईडी के माध्यम से 21 मिलियन डॉलर खर्च करने के पीछे बाइडेन प्रशासन की मंशा पर बार-बार सवाल उठाए हैं. ट्रंप ने कहा, “भारत में मतदान पर 21 मिलियन डॉलर खर्च करने की क्या जरूरत है? मुझे लगता है कि वे किसी और को निर्वाचित करने की कोशिश कर रहे थे. हमें भारत सरकार को बताना होगा… यह एक बड़ी सफलता है.”

भारत में चुनावों को प्रभावित करने के लिए करोड़ों डॉलर की फंडिंग के ट्रंप और उनके प्रशासन के दावों को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चिंताजनक बताया. कांग्रेस ने रविवार (23 फरवरी 2025) को बीजेपी पर अमेरिका से फर्जी खबरें फैलाकर देश विरोधी काम करने का आरोप लगाया. 

ये भी पढ़ें : Shashi Tharoor: ‘अगर कांग्रेस को मेरी जरूरत नहीं तो…’, अब आर-पार का मन बना चुके हैं शशि थरूर! आलाकमान को पहुंचा दिया मैसेज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *